मंगलवार, 26 मार्च 2019

जनता के आशीष के कारण पार्टी ने मुझे फिर दिया सेवा करने का मौका - प्रहलाद सिंह पटेल

पत्रकार वार्ता में प्रदेश सरकार को घेरा कहा कानून व्यवस्था बिगडी 
दमोह /25 मार्च/ दमोह की जनता के आर्शीवाद के कारण जो यश मुझे मिला उसी कारण से पार्टी ने मुझ पर विश्वास किया है मै क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। साथ में प्रिंट इलेक्ट्रानिक एवं स्वतंत्र पत्रकारो का मै अपनी एवं पार्टी की तरफ से आभार व्यक्त करता हूं। 5 वर्ष आप सबने मुझे जो सहयोग दिया उसके लिए धन्यवाद।भारतीय जनता पार्टी ने मुझे जो लोकसभा का पुनः प्रत्याशी बनाया इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह सहित समस्त पदाधिकारियों का अभार व्यक्त करता हूं। यह बात दमोह संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रहलाद सिंह पटेल ने कही। श्री पटेल दमोह संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुनः लोकसभा प्रत्याशी बनाये जाने के पश्चात् प्रथम पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि मुझे उम्मीदवार बनाये जाने के पीछे 3 प्रमुख कारण मै मानता हुं जिसमें दमोह की जनता का मेरे प्रति भरोसा, भारतीय जनता पार्टी का मेरे प्रति और मेरा पार्टी और जनता के प्रति भरोसा। यही वह तीन प्रमुख कारण है जिन्होने मेरी उम्मीदवारी को बल दिया।  अगर इनमें से कोई भी कम होता तो यह अवसर हमे नही मिलता। इसलिए हम तीनों के प्रति आभार व्यक्त करते है। सांसद श्री पटेल ने गत 5 वर्षो में संसदीय क्षेत्र के कराये गए विकास कार्यो की विस्तृत जानकारी प्रदान की तो वहीं आने वाले 5 सालों में वह क्या विशेष करेंगे इस बात को भी बतलाया। सांसद श्री पटेल ने पत्रकारों के प्रश्नो के उत्तर देते हुए कहा कि मेरा सोशल आडिट होना चाहिए साथ ही भी कहा कि प्रत्येक राजनैतिक दल के प्रत्याशी का भी सोशल आडिट होना चाहिए। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होने कहा की मेरा कार्य करने का तरीका एक दम भिन्न है धनबल, बाहुबल एवं जातिवाद का मै विरोधी रहा हूं और रहंूगा। मेरे द्वारा लिए गए फैसलो के आधार पर मेरे विरोधी इस बात को अपने तरीके से कह सकते है परन्तु मेरे द्वारा ऐसा कोई कार्य नही किया गया जिसके कारण क्षेत्र का नुकसान या बदनामी हुई हो। श्री पटेल ने कहा कि मै प्रेस के माध्यम से उन तथा कथित धनबल, बाहुबल एवं जातिगत राजनीति करने वालों को संदेश देना चाहता हूं कि मै एक मध्यम वर्गीय परिवार से हूं और 5 वर्षो में मुझे किसी से भी धनसंग्रह कर राजनीति करने की आवश्यकता नही पढी। एक भी उदाहरण इस संबंध में नही मिल सकता की मैने किसी ठेकेदार से चंदा लिया हो या फिर अधिकारियों के स्थानांतरण में धन का सहारा लिया हो। एक प्रश्न के उत्तर में श्री पटेल ने कहा कि वोट किसी की बपोति नही होती। जबेरा में मैने जो कहा वह वैसे ही परिणाम प्राप्त हुए। उन्होने कहा कि हटा में देवेन्द्र चैरसिया हत्याकांड दुखद और निंदनीय है और निष्पक्ष जांच के लिए उन्होने पुलिस को पत्र लिखा है। जिस प्रकार कुर्मी क्षत्रीय समाज ने मुझे ज्ञापन सौपा था वैसा चैरसिया समाज भी कर सकता था। मैने जांच में दोषी पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। श्री पटेल ने कहा कि कुछ लोग जबरन भ्रम फैला रहे है जिले में अशांति के लिए गुनहगार कौन है सब जानते है। श्री पटेल ने बुंदेलखंड़ की एक कहावत ’’ऊंट की चोरी निहरे निहरे नही हो सकती’’ का भी उल्लेख किया। सांसद श्री पटेल ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि जिले का इतिहास गौरवशाली है, यहां बहुत कुछ करना बाकी है। उन्होने कहा कि रूकमणी देवी की मूर्ति लाकर उसे पुनः स्थापित कराना मेरा लक्ष्य है, साथ ही बकायन की संगीत परंपरा का उल्लेख किया। बेलाताल के साफ सफाई और गहरीकरण में बिना शासकीय राशि का प्रयोग किए सिर्फ श्रमदान के आधार पर परिणाम सामने लाने का उल्लेख भी किया। उन्होने भारत तिब्बत सीमा वैपन्स ट्रेनिंग सेंटर के खुलने का भी उल्लेख किया साथ ही सांसद श्री पटेल ने कहा कि विकाश के कार्य भारतीय जनता पार्टी शासन काल में सर्वाधिक हुए है कांग्रेस ने तो इन पर सिर्फ रोक लगाने का कार्य किया है। उन्होने कहा कि संसदीय क्षेत्र के 5 रेलवे अंडरब्रिज जो कि स्वीकृत हो चुके थे उनको रोकने का कार्य से संबंधित पत्र मध्यप्रदेश की काग्रेस सरकार ने संबंधित विभाग को लिखे है। जिनको मे सार्वजनिक करने जा रहा हूं।
कानून व्यवस्था बिगडी, पुलिसिंग नाम की चीज जिले से नदारद - सांसद प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि जिले सहित प्रदेश की कानून व्यवस्था बुरी तरह बिगड चुकी है। इसके लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह अंकित करते हुए कहा कि अपराधों का ग्राफ निरंतर बढ रहा है। श्री पटेल ने कहा दमोह में पुलिसिंग नाम की कोई चीज दिखलाई नही देती। जिले में बढते अपराधों के लिए उन्होेने सीधे सीधे पुलिस को दोषी ठहराया। उन्होने कहा कि पुलिस अपने कर्तव्य को अगर सही तरीके से निभा रही होती तो अनेक गंभीर घटनाओं को रोका जा सकता था।