रविवार, 13 नवंबर 2022



धर्मांतरण का बड़ा मामला आया सामने 10 लोगों पर एफआई आर दर्ज

 (दमोह से डॉक्टर एलएन वैष्णव की रिपोर्ट)




दमोह /13 नवंबर/मध्य प्रदेश के दमोह में धर्मांतरण को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। यह खुलासा उस समय हुआ जब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के अध्यक्ष प्रियांक कानून को अपनी एक दिवसीय प्रवास पर दमोह पहुंचे। 13 नवंबर रविवार को दोपहर के बाद दमोह पहुंचे कानूनगो ने आकस्मिक निरीक्षण उन स्थानों पर किया जहां बच्चों को रखा जाता है। तीन स्थानों पर भारी अनियमितता और धर्मांतरण से जुड़े मामला सामने आया है। एक जगह तो आरोपियों ने प्रियंक कानूनगो एवं अधिकारियों को संस्था में प्रवेश करने से ही रोकने का भारी प्रयास किया। दरवाजे गेट बंद कर दिए गए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस ने मोर्चा संभाला तब कहीं राष्ट्रीय आयोग एवं मध्य प्रदेश के अध्यक्ष दोनों संस्था में प्रवेश कर पाए। जांच के दौरान जहां डिंडोरी से लाए गए एक बालक को पादरी बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा था तो वही 45 बच्चे से अधिक ऐसे मिले जिनका कोई पंजीयन नहीं था सभी हिंदू धर्म के थे और एक मुस्लिम धर्म का था। संस्था का पंजीयन नहीं पाया गया और तीनों जगह भारी अनियमितता पाई गई। महत्वपूर्ण बिंदु यह भी सामने आया कि जिला मुख्यालय पर जिस विभाग के अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही करने के जवाबदारी है वह मौन दिखलाई दिए इस पर प्रयांक कानूनगो ने जमकर फटकार भी लगाई। दमोह देहात थाना मैं उक्त मामले को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो की शिकायत पर विवर्त लाल, ऑडी लाल, श्रीमती शीला लाल, मंजुला बर्ननिवास, विवेक लाल, जे के हेनरी, अरनिसट, ईजिला लाल एवं अजय लाल के विरुद्ध आईपीसी की धारा 370 किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण )अधिनियम 2015 की धारा 42 और 75, मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 2020 की धारा तीन एवं 5 के तहत प्रकरण दर्ज कराया गया है। मामले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है पुलिस ने प्रकरण की जांच प्रारंभ कर दी है।

बुधवार, 31 मार्च 2021

 लो झुक गया पहाड भी,युवराज को भी समझ आया
रास्ते में अनेक अंधे मोड,जरा,बचके,जरा हटके,,,,,,,,
मोह विधानसभा 55 उपचुनाव बनते बिगडते समीकरण
डा.लक्ष्मीनारायण वैष्णव

दमोह/31 March 2021\ पहाड के झुकने का समाचार मिलते ही जहां जमीनी स्तर के कार्यकर्ता प्रसन्न हो रहे थे तो वहीं दूसरी ओर जन में चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो रहा था इस बात को लेकर कि झुकाया तो किसी को भी जा सकता है परन्तु झुकाने वाला चाहिये बात एक कद्ावर नेता और कभी कद्ावर रहे नेता की है। दमोह विधानसभा 55 के उपचुनाव का बिगुल बजने के पूर्व से ही दमोह की राजनीति में अनेक उतार चढाव दिखलाई दे रहे थे साथ में इस बिषय को लेकर जन चर्चा भी बन रही थी। कयासों के दौर लगाये जा रहे थे पर अब उन पर विराम लग गया है तो युवराज का यह कहना कि पिता के आदेश पर निर्णय लिया है यात्रा पर विराम लगा है पूर्ण विराम नही ंके अनेक मायने निकाले जा रहे हैं? सूत्र बतलाते हैं कि घाव बढे गहरे हैं और यह आसानी से भरने वाले नहीं हैं यह बात अलग है कि हम साथ साथ हैं की तर्ज पर सब कुछ सामान्य दिखलाने और जताने की बात हो रही हो? चरण वंदना और व्यक्ति परिक्रमा मंे सदैव दिखलायी देने वाले अब संगठन के मंदिर में जाकर पतिव्रता की बात का अहसास कराने और दिखलाने का प्रयास कर रहे हैं,परन्तु मन में तो वही बसे हैं जिनकी चर्चा लगातार हो रही है? यह बात अलग है कि संगठन के कुछ कद्ावर नेता इनके दांत तोड चुके हैं परन्तु सांप तो सांप होता है वह आस्तीन से निकलकर गले में भक्ति की माला डालकर जन को भ्रमित करने का प्रयास करने में लगे होने की इस समय चर्चा बनी हुई है? अनेक तो एैसे भी हैं जो कद्ावर नेताआंे के स्वच्छ दामन पर दाग नहीं पूरा काला करने का अनेक बार प्रयास कर चुके हैं बात लोक सभा चुनाव हो या फिर अन्य चुनाव की लोग इस बात की भी चर्चा करने में लगे हुये हैं।
अनेक अंधे मोड,जरा बचके जरा हटके......
विधानसभा उप चुनाव की राह में भले अनेक अवरोधों को समाप्त कर दिया गया हो परन्तु राह में अनेक अंधे मोड अभी भी हैं जिनमें ठीक वैसी ही स्थिति है जैसे दमोह जबलपुर राजमार्ग की है। संकेतों का अता पता नहीं है और मार्ग जर्जर है और अनेक अंधे मोड हैं जो नजर हटी दुर्घटना घटी का संदेश दे रहे हैं। इस मार्ग के निर्माण की कहानी से सभी परिचित हैं,यात्रा सरल,सुगम बनाने के लिये सूझबूझता के साथ ही सर्तक रहने की आवश्यकता है। जानकार बतलाते हैं कि अवरोध पैदा करने के पूरे प्रयास किये जायेंगे वह माध्यम कोई भी हो सकते हैं इसलिये जरा बचके,जरा हटके.........इस लिये सजगता,सर्तकता नहीं रखी तो दुर्घटना घटी?

एक साथ दो मुहरे पर लडना-

दमोह विधानसभा 55 उप चुनाव में सत्तारूढ दल भाजपा के प्रत्याशी को एक नहीं दो मुहरे पर चुनाव लडना पड रहा है एक कुछ अपनो से दूसरे जो कभी अपने थे। यह दुहरे मोहरे की लडाई बडी अजीब सी स्थिति अनेक बार पैदा कर रही है जिसकी जन चर्चा बन रही है। दोनो मंे सजग,सर्तक रहने की आवश्कता है नहीं तो.......? वैसे रणनीतिकारों की फौज खडी है परन्तु विभीषण भी कुछ कम नहीं हैं?उपेक्षित और अपेक्षित नहीं कार्यकर्ता अपना कर्तव्य समझ अनेक जगहों पर मैदान में लगे देखे जा रहे हैं वहीं गले में पट्टे वाले अनेक एैसे हैं जो.........?
संगठन के सामने खुलती पोल-
दमोह विधानसभा 55 के उपचुनाव के दौरान संगठन के रणनीतिकारों के सामने स्थिति स्पष्ट होने से अनेक पट्टेदारों की कलई खुलती होने की जमकर चर्चा बनी हुई है तो वहीं बिल्ला बिल्ली दूध की रखवाली करने की भी। जानकार बताते हैं कि बिल्ला बिल्ली इस प्रयास में लगे हुये हैं कि कब मालिक की नींद लगे और.........परन्तु भाई साहब रूपी चैकीदार पहरे पर होने से स्थिति चर्चाओं में बनी हुई है। जानकारों की माने तो संगठन जब-जब सत्ता के चरणों में पहंुचा है परिणाम एैसे ही आये है जैसे यहां दिखलायी दे रहे हैं? सत्ता के केन्द्र से चलते संगठन का परिणाम सामने आ रहा है?वैसे आज भी स्थिति में उतना सुधार नहीं हुआ जितना होना चाहिये कर्मठ,जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं में एैसे अनेक हैं जो समर्पित होने के साथ ही स्वाभिमानी भी हैं जिनकी दम पर पार्टी को मिलती है सफलता परन्तु वह वैसे ही है जैसे नींव के पत्थर होते हैं। संगठन अपनी रिपोर्ट पर आगे क्या करता है अथवा नहीं करता है या फिर वैसे ही होता है कि मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं................या फिर बडा परिवर्तन सुधार होगा ? क्योंकि संगठन का कार्य जोडने का और अच्छे कार्यकर्ताओं का निर्माण करना बेहतर व्यवस्था जनता के लिये प्रदान करना और करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करना होता है न कि संगठन और कार्यकर्ताओं को तोडने वालों को संरक्षण देना? क्या होगा आने वाले समय में यह तो आने वाला वक्त बतलायेगा परन्तु जन में चर्चा तो बनी हुई है।

रविवार, 22 नवंबर 2020

 सेवा के साथ आयें,राजनैतिक दिमाग लेकर न आयें- प्रहलाद पटेल

केन्द्रीय मंत्री की दो टूक,चर्चितों के चेहरों का रंग उडने की चर्चा

मास्क लगाने कहें ,सामाजिक दूरी का करें पालन

37 लाख की लागत से बनने वाली गौशाला का हुआ भूमिपूजन


केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल की उपस्थिति में अन्नकूट दीपावली मिलन


                                                                                           


डा.एल.एन.वैष्णव

 दमोह/अन्नकूट का यह आयोजन है और यहां पर आकर गौ सेवा करें प्रसाद ग्रहण करें और प्रस्थान करें यह समय अत्यन्त नाजुक है कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है इसलिये सावधानी आवश्यक है यह बात दमोह संसदीय क्षेत्र के सांसद तथा भारत सरकार के केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कही। श्री पटेल जिले के मगरोन क्षेत्र के जरारूधाम गौ अभ्यारण में आयोजित अन्नकूट महोत्सव मंे उपस्थितों को संबोधित कर रहे थे। ज्ञात हो कि दमोह सांसद निर्वाचित होने के बाद पिछले कई बर्षों से श्री पटेल उक्त आयोजन प्रतिबर्ष करते हैं। उन्होने राजनैतिक चर्चा और माहोल बनाने वालों से दो टूक कहा कि यहां आने वाले एैसे लोग राजनैतिक दिमाक लेकर यहां न आयें। सूत्रों की माने तो यहां नगरीय निकाय,पंचायत,विधानसभा की टिकिट मांगने या अपने किसी नेता का समर्थन करने के लिये प्रयास परिसर में मंत्री पटेल से किये जा रहे थे और इसी का परिणाम है कि उन्होने स्पष्ट शब्दों में यह बात कही। मंत्री श्री पटेल के उद्बोधन में उक्त स्पष्ट संदेश के बाद वहां अनेक चर्चितों के चेहरों के रंग उडते रहने की जमकर चर्चा रही। ज्ञात हो कि प्रहलाद पटेल अपनी स्पष्ट्रवादी छबि और समय परिस्थिति के अनुरूप कार्य करने के लिये पहचाने जाते है। उन्होने कहा कि कोरोना का यह दूसरा फेस है, दृढ़ता पूर्व लोगों को मास्क लगाने कहें और सामाजिक दूरी का पालन किया जाये में स्वयं कोरोना से पीड़ित हुआ हूं, आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि कितना नुकसान होता है। कोरोना से हुई मृत्यु के शव को कोई भी हाथ नहीं लगाता, स्वयं का बेटा भी उसे छूता नहीं है। मेरी पहली प्रार्थना यही है, हम सामाजिक या राजनीतिक नेता के रूप में काम करते हैं, हम खुद को ठीक रखें और लोगों को इस बात के लिए दृढ़ता पूर्वक मास्क लगाने अवश्य कहे, सामाजिक दूरी बनाए, त्योहारों का सीजन था, अब ठंड का सीजन आने वाला है, बड़े नुकसान होने की संभावना इसमें है, यदि आप तकलीफ में होंगे तो आपके सहयोगी भी तकलीफ में होंगे। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रह्लाद पटेल की उपस्थिति में तहसील बटियागढ़ के ग्राम मगरोंन स्थित जरारु धाम गौ-अभ्यारण्य में अन्नकूट दीपावली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गौ-वंश पूजन के साथ हुई, केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने सभी को दीवाली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर केद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रहलाद पटेल ने आयोजित कार्यक्रम में कहा यहां के पिछले हिस्से में मनरेगा से गौशाला का निर्माण होने के लिए स्वीकृत राशि 37 लाख रूपये  है और  चारागाह की जिम्मेदारी सरपंच की है। उन्होंने कहा 8 दिसंबर के बाद में सभी विधानसभाओं में रहकर समस्याओं को सुनूंगा, हम सब को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर दमोह के पूर्व विधायक एवं प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया,जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, विधायक धर्मेन्द्र सिंह, विधायक पीएल तंतुवाय, कलेक्टर तरूण राठी, सीईओ जिला पंचायत डॉ गिरीश मिश्रा खासतौर पर मौजूद थे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कला मंच ने बुंदेली देशी दिवारी की प्रस्तुतियां दी।



गुरुवार, 15 अक्तूबर 2020

नगर पालिका करा रही निजी भूमि पर अवैध निर्माण........

 ना जमीन का मालिकाना हक ना तकनीकी स्वीकति का अता पता.........

पूर्वनपाध्यक्ष व पूर्व प्रभारी सीएमओ पर ठेकेदार को अवैध लाभ पहुंचाने की शिकायत









दमोह। 15 Oct 2020\नगर पालिका परिषद दमोह द्वारा सिविल वार्ड नं. 3 में निजी संस्था के कब्जे वाली नजूल शीट नं.42,43 प्लाट नं. 207 एवं 209/1 कुल रकबा 1500 वर्गफुट पर अवैध अतिक्रमण कर किए जा रहे सामुदायिक भवन निर्माण तत्काल को रोकने, निमार्ण की अनुमति देने वाले नपा सीएमओ स्थल का ले आउट देने वाले उपयं़त्री, कार्यकी तकनीकी स्वीकती देने वाले कार्यपालन यंत्री व संबंधित ठेकेदार पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने, समस्त भुगतान रोकने एवं किए गए समस्त भुगतानों की वसूली संबंधितों से करने एवं समस्त किए गए निर्माण कार्य को गिराने हटाने की कार्यवाही करने की मांग आरटीआई कार्यकर्ता अनुराग हजारी ने  प्रमुख सचिव, नगरीय प्रषासन आयुक्त ,आयुक्त सागर, कलेक्टर व तहसीलदार से षिकायत करते की मांग की है।
षिकायत में कहा गया है कि नगर पालिका परिषद दमोह द्वारा सिविल वार्ड नं. 3 में निजी संस्था के कब्जे वाली नजूल शीट नं.42, 43 प्लाट नं. 207 एवं 209/1 कुल रकबा 1500 वर्गफुट पर अवैध अतिक्रमण कर सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है! जिसकी निविदा क्र./नपा/2019/184  दमोह दिनांक 09/08/2019 एनआईटी 140 टेण्डर क्र.2019 नंकऋ39889 1 कार्य का नाम -सिविल 3 में एल.एन वैष्णव के सामने रिक्त भूमि पर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के नाम से जारी की थी।  उपरोक्त निर्माण कार्य जिस भूमि पर कराया जा रहा है वह नजूल शीट नं. 42,43 प्लाट नं. 207 209/1 सेक्रटी मिशन दमोह जेर निगरानी नजूल के नाम पर अभिलेखों में दर्ज है जिससे स्पष्ट है कि उक्त भूमि नगर पालिका के स्वामित्व की नही है इसके वावजूद नगर पालिका द्वारा जो निर्माण कराया जा रहा है वह ना सिर्फ अवैध/अवैधानिक है बल्कि शासकीय धनराषि का खुला दुरूपयोग और हितबद्ध ठेकेदार को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाने की आपराधिक मंशा/षडयंत्र को जाहिर करता है।
किसी भी शासकीय निर्माण के पूर्व निर्माण स्थल के संबंधम तमाम विभागों से अनापत्ति ली जाना आवश्यक होता है ओर निर्माण कार्य की तकनीकी स्वीकति सक्षम अधिकारी से विधिवत ली जाना जरूरी होता है किन्तु उक्त निर्माण कार्य हेतु ना तो कोई अनापत्ति ली गई है ना ही तकनीकी स्वीकति ली गई है। जब भूमि पर स्वामित्व ही नगर पालिका को नही है तो इस स्थिति में तकनीकी स्वीकति मिलने का प्रश्न ही नही है अतः स्पष्ट है सारा काम ठेकेदार की मनमर्जी से हो रहा है जो धोर आपराधिक कत्य की श्रेणी में आता है।
     जमीन मिषन सेकेटरी मसीही समाज के नाम..........निर्माण करा रही नपा......
शिकायत में कहा गया है कि भूमि पूर्व से ही शासन द्वारा किसी अन्य संस्था को आवंटित व उसके काबिज रहने के वावजूद नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ द्वारा अपने कार्यालयीन पत्र./2019 दमोह दिनांक 17/10/2019 के द्वारा कलेक्टर दमोह को लेख कर उक्त भूमि की मांग की गई है। जिस पर संबंधित हितबद्ध संस्था प्रबंधक सेकेटी मिशन दमोह की ओर से कलेक्टर नजूल के पत्र  क्र./प्रवा.नजूल/2020 - 2021/3286 दमोह दिनांक 10/08/2020 के संबंध में  दिनांक 21/08/2020 को कडी आपत्ति जताते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की गई है। साथ ही लेख किया गया है कि उक्त भूमि करीब 100 वर्षों से अधिक समय पूर्व मसीही समाज को आवंटित की गई थी जिस पर आज भी उनका मालिकाना हक व अधिकार है। जिसके संबंध में भूमि से संबंधित नक्शा/खसरा भी प्रस्तुत किए गए है।कलेक्टर दमोह द्वारा भी नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ द्वारा अपने कार्यालयीन पत्र./2019 दमोह दिनांक 17/10/2019 का भलीभांति परीक्षण किए ही प्रकरण नजूल शाखा को भेज दिया और नजूल ने भी इस पर वाकायदा प्रकरण दर्ज कर लिया। इसी प्रकरण में नजूल आर.आई ने अपने प्रतिवेदन में उक्त भूमि प्रबंधक सेकेटी मिशन दमोह जेर निगरानी नजूल दमोह के पक्ष में होना लेख किया है।
सिविल 3 की जिस वादग्रस्त भूमि पर नगर पालिका दमोह द्वारा जिस भूमि पर सामुदायिक भवन निर्माण कार्यकराया जा रहा है उसे तत्काल रोने के साथ ही निर्माण कार्य हेतु ले आउट देने वाले उपयंत्री व तकनीकी स्वीकति देने वाले कार्यपालन यंत्री व निर्माण कर्ता ठेकेदार के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जावे।
अध्यक्ष सीएमओ पता था उक्त भूमि पर नही कराया जा सकता निर्माण...............
षिकायत में बताया गया है कि जिस वादग्रस्त भूमि पर नगर पालिका दमोह द्वारा निर्माण कराया जा रहा है इस संबंध में नगर पालिका के तत्कालीन प्रभारी सीएम ओ श्री कपिल खरे व अध्यक्ष श्रीमति मालती असाटी इस तथ्य से वाकिफ थे कि उक्त भूमि नगर पालिका की नही है इसके बाद भी उक्त भूमि परनिर्माण हेतु निविदा सूचना आमं़ित्रत किया जाना उनकी हितबद्ध ठेकेदार को अवैध लाभ पहंुचाने की आपराधिक मंशा स्पष्ट है; चूंकि नगर पालिका अधिनियम के तहतकोइ्र भी निविदा सूचना सीएमओ व अध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर से ही जारी की जाती है अतः दोनो पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जावे। उक्त प्रकार के निर्माण पर संबंधित वार्ड के पार्षद द्वारा भी कोई आपत्ति दर्ज नही कराई गई है।
किसी विभाग की अनापत्ति भी नही................
षिकायत में बताया गया है कि किसी भी शासकीय निर्माण के पूर्व निर्माण स्थल के संबंधम तमाम विभागों से अनापत्ति ली जाना आवश्यक होता है ओर निर्माण कार्य की तकनीकी स्वीकति सक्षम अधिकारी से विधिवत ली जाना जरूरी होता है किन्तु उक्त निर्माण कार्य हेतु ना तो कोई अनापत्ति ली गई है ना ही तकनीकी स्वीकति ली गई है। जब भूमि पर स्वामित्व ही नगर पालिका को नही है तो इस स्थिति में तकनीकी स्वीकति मिलने का प्रश्न ही नही है अतः स्पष्ट है सारा काम ठेकेदार की मनमर्जी से हो रहा है जो धोर आपराधिक कत्य की श्रेणी में आता है। अतः संबंधित निर्माणकर्ता ठेकेदार के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जावे।   


बुधवार, 26 अगस्त 2020


10 दिन तक निजि क्लिीनिकों में नहीं होगा सर्दी,खांसी, बुखार का ईलाज

 कोविड 19 को पराजित करने प्राईवेट मेडीकल प्रेक्टिशनरों का संकल्प

दमोह// कोविड 19 को पराजित करने के लिये प्राईवेट मेडीकल प्रेक्टिशनर अब संकल्प के साथ मैदान में उतरकर महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करने जा रहे हैं। दमोह कलेक्टर तरूण राठी के निर्देश पर स्थानीय नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में एक वृहद बैठक/प्रशिक्षण के दौरान जहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.तुलसा ठाकुर ने संबोधित किया तो वहीं दूसरी ओर डा.के.के.अठया ने आयोजन के प्रयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। ज्ञात हो कि कोरोना कोविड 19 महामारी के रूप में पूरे विश्व को अपनी चपेट में लिये हुये है भारत में लगातार इसको पराजित करने के लिये प्रयास चल रहे हैं। जिले में बढते कोरोना केाविड 19 के मरीजांे की संख्या पर अंकुश लगाने के लिये लगातार कलेक्टर तरूण राठी के निर्देश पर कार्य चल रहा है और स्वास्थ्य विभाग सहित कोरोना योद्धा मैदान में लगे हुये हैं। 

अभियान -

कोरोना कोविड 19 को पराजित करने के लिये एक अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है जिसके तहत पूरे जिले भर में 25 अगस्त से 05 सितम्बर तक निजि क्लीनिक,नर्सिंग होम्स में सर्दी,खांसी,बुखार के कोई भी मरीज का ईलाज नहीं किया जायेगा। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग ने अलग से व्यवस्था कर रखी है फीवर क्लीनिक इसके लिये बनाये गये हैं तथा यहीं उक्त मरीजों की जांच एवं ईलाज किये गये है। दमोह कलेक्टर तरूण राठी के निर्देश पर प्राईवेट मेडीकल प्रेक्टिशनरों की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिये गये कि कोई भी निजि चिकित्सक आगामी 10 दिनों तक सर्दी,खांसी,बुखार के मरीज को नहीं देखेगा वह एैसे मरीजों को फीवर क्लीनिक भेजेगा। जानकारों की माने तो अगर निर्धारित समय तक उक्त अभियान को चलाया जाये तो कोरोना कोविड 19 पर अंकुश लगाया जा सकता है। निर्देशों का पालन नहीं करने पर कार्यवाही भी की जा सकती है।

सजगता,सर्तकता,सहयोग के साथ आगे आयें-

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.तुलसा ठाकुर ने कहा कि सजगता,सर्तकता,सहयोग के साथ हम सब एक अभियान को आगे बढायें कोरोना कोविड 19 को पराजित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाहन करें।  उन्होने उपस्थित प्राईवेट मेडीकल प्रेक्टिशनरो को संबोधित करते हुये कहा कि 10 दिन तक किसी भी सर्दी,खांसी,बुखार के मरीज को नहीं देखना है उन्हे फीवर क्लीनिक भेजना है। उन्होने चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि जन की लापरवाही भी सामने आ रही है बिना मास्क,भीड एकत्रित करना,निर्दंेशों का पालन नहीं करना जिसका परिणाम सामने आ रहा है और स्वास्थ्य विभाग के लिये लगातार चुनौति बन रहा है। डा.तुलसा ठाकुर ने कहा कि बिना लक्षण के कोरोना पाजिटिव आना भी बडी चुनौति बन रहा है। उन्होने क्या करें क्या न करें,किस प्रकार सहयोग करें और आगे आयें विस्तार से जानकारी देते हुये शासन प्रशासन की मंशा का सामने रखा। साथ ही जिले में कोरोना कोविड 19 को समाप्त करने के लिये किये जा रहे कार्यों को विस्तार से रखा।

बचें और बचायें के साथ आगे आयें-

डा.के.के.अठया ने कहा कि हम सभी चिकित्सक एक ही हैं हम शासकीय आप निजि हैं परन्तु उद्ेश्य और कर्म एक ही है इसके लिये स्वयं बचें और औरों को बचायें। वर्तमान में मौसमी बुखार जमकर फैल रहा है और साथ में कोरोना कोविड 19 दोनो के लक्षणों में समानता रहती है और छोटी सी चूक बडी समस्या बन जाती है। उन्होने उपस्थितों को संबोधित करते हुये कहा कि वर्तमान में हमारे उपर एक बडी जिम्मेदारी है इस महामारी को पराजित करने की हम सभी मिलकर इसको पराजित कर सकते हैं। उपस्थित चिकित्सकों को डा.रीता चटर्जी,डा.राकेश राय,डा.रघुनंदन चिले , डॉ एल,एन वैष्णव ने भी संबोधित करते हुये सहयोग की अपेक्षा की।

चर्चा,प्रश्नोत्तर और समाधान-


प्राईवेट मेडीकल प्रेक्टिशनरों की उक्त बैठक/प्रशिक्षण के दौरान जहां वक्ताओं ने आयोजन के प्रयोजन की जानकारी दी तो वहीं दूसरी और प्रशिक्षणाथर््िायों के प्रश्नों के उत्तर भी दिये। साथ ही अनेक विषयों को लेकर कलेक्टर तरूण राठी से चर्चा उपरांत समाधान करने की बात भी कही। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने कोरोना कोविड 19 को पराजित करने संकल्प/शपथ भी ली। कार्यक्रम का संचालन दीपक जैन ने किया तो आभार डा.के.के.अठया ने व्यक्त किया।

शनिवार, 1 अगस्त 2020

मास्क नहीं लगाने पर चालान के साथ ही दो मास्क भी मिलेंगे

 "एक मास्क- अनेक जिंदगी" अभियान का शुभारंभ


नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने किया 
भोपाल : शनिवार, अगस्त 1, 2020, 16:39 IST

बगैर मास्क लगाए घर के बाहर निकलने पर नियमानुसार चालान तो होगा ही, लेकिन इसके साथ ही 2 मास्क भी नि:शुल्क दिए जाएंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यह बात अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'एक मास्क- अनेक जिंदगी' अभियान का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर सागर सहित अनेक नगरीय निकायों के प्रचार रथों को रवाना किया।
मैं सिर्फ मास्क के कारण ही संक्रमित होने से बचा
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि मैं कई कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के बाद भी सिर्फ मास्क और दस्ताने के कारण ही संक्रमण से बचा रहा। उन्होंने बताया कि मैं दो बार कोरोना का टेस्ट करा चुका हूं। श्री सिंह ने कहा कि संक्रमण बढ़ रहा है लेकिन लोग लापरवाह हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मास्क कोरोना से बचने का सबसे सरल और सस्ता उपाय है। श्री सिंह ने कहा कि दानदाताओं और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से सभी निकायों में मास्क बैंक स्थापित किए जाएंगे। यहां पर लोग मास्क दान कर सकेंगे और यहीं से अशासकीय संगठन और नागरिक मास्क प्राप्त कर सकेंगे। प्रमुख चौराहों पर भी मास्क दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में संक्रमण अधिक है अतः नगरीय निकायों की भूमिका महत्वपूर्ण है। भोपाल, इंदौर, सागर सहित अनेक निकायों में निकाली गई जागरूकता वाहन रैली की सराहना की।
सभी वार्ड में स्वयं सेवकों की समिति बनेगी
श्री सिंह ने कहा कि नगरीय निकायों के सभी बार्ड  में 21 स्वयंसेवकों की समिति बनाई जाएगी। समिति के सदस्य घर-घर जाकर नागरिकों को पंपलेट वितरित करने के साथ ही गर्म पानी पीने, ठंडी  चीजों का उपयोग नहीं करने और घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश देंगे। श्री सिंह ने कहा कि अभियान का प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक  और सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।
कोरोना अभियान -दो 14 अगस्त तक

 श्री सिंह ने कहा कि किल कोरोना अभियान- दो आगामी 14 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने कहा कि सभी ने मिलकर कोरोना संक्रमण को रोकने के अच्छे प्रयास किए हैं लेकिन चुनौती अभी बाकी है। श्री सिंह ने कहा कि इस अभियान में नगरीय निकाय सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार संकल्प की चेन जोड़ें और कोरोना की चेन तोड़ें।

शनिवार, 25 जुलाई 2020

प्रशासनिक अधिकारियों से बहस,पुलिस थाना में धरना दबाब का प्रयास

धारा 144 का खुला उलंघन,दो माह में तीसरी बार आया मामला सामने

तहसीलदार संघ हुआ लामबंद,सौंपा ज्ञापन कार्यवाही की मांग

थाना प्रभारी ने कहा हमारा कुछ नहीं प्रशासनिक अधिकारियों का मामला

                                           डा.एल.एन.वैष्णव

दमोह 25 जुलाई/ भले ही शासन,्रप्रशासन द्वारा जन की जान बचाने कोरोना कोविड 19 से क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिये दिशा निर्देश,आदेश जारी किये हों परन्तु कुछ तथाकथितों के चलते मिशन में पलीता लगते आसानी से देखा जा सकता है। लापरवाही,आदेश,नियमों का उलंघन और उस पर सीना जोरी को लेकर इस समय अनेक मामले सामने आने लगे हैं जिसके चलते लगातार चर्चाओं का बाजार गर्म बन रहा है। जिसके चलते जहां कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी कर्मचारियों का मनोबल टूट रहा है तो वहीं दूसरी ओर शासन प्रशासन की कोरोना की जंग में भी अवरोध पैदा हो रहा है। ज्ञात हो कि भारत सरकार,प्रदेश सरकार के द्वारा सभी जिले के कलेक्टर,पुलिस अधीक्षकों को विशेष दिशा निर्देश जारी किये हैं जिसका पालन कराने की जिम्मेदारी इनको दी गयी है तो वहीं सभी नागरिकों को नियम,कानून का पालन करना अति आवश्यक है। कोरोना कोविड 19 से निपटने के लिये लगातार प्रयास चल रहे हैं और बाजार खोलने,बंद करने के साथ ही लाॅक डाउन के लिये भी निर्देश दिये गये हैं। जिससे विकराल समस्या से निपटा जा सके परन्तु किस प्रकार की समस्याओं सामने आ रही हैं इस बात को लेकर आये दिन चर्चाये सामने आती रहती हैं।

अभद्रता के बाद,दबाब की राजनीति-

प्रशासनिक अधिकारी जो कि कार्यपालिक मस्ट्रिेड के रूप में कार्य करते हैं के साथ सार्वजनिक स्थल पर बहस का मामला इस समय चर्चाओं में बना हुआ है। यहां किसी एक अधिकारी,मस्ट्रिेड का मामला नहीं अपितु अनेक का मामला है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी गगन विसेन,तहसीलदार डा.बबीता राठौर,नायब तहसीलदार विजय साहू सहित अनेक अधिकारियों के साथ हुये बहस का मामला है जहां एक व्यापारी के द्वारा बहस को इतना बढा दिया गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करने आना पडा।

क्या है कलेक्टर का आदेश-

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभागए भोपाल द्वारा कोरोना वायरस कोविड.19 संपूर्ण राज्य के लिए संक्रामक रोग घोषित किया गया है। जिसके तारतम्य में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत दमोह जिले की राजस्व सीमा अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश को संशोधित करते हुये कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट तरूण राठी ने आंशिक संशोधन किया है। जिला दमोह की राजस्व सीमा के भीतर कोई भी धार्मिक कार्यध्त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किया जा सकेगाए और न ही कोई धार्मिक जलूस या रैली निकाली जा सकेगीए साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार की मूर्तिए झांकी आदि स्थापित नहीं की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री राठी ने सर्व संबंधितों से अपेक्षा हैए कि अपने.अपने घरों में पूजाध्उपासना संपादित करें। धार्मिकध्उपासना स्थलों पर कोविड.19 के संक्रमण से बचाव के लिये आवश्यक हैए कि एक समय में 05 से अधिक व्यक्ति इकट्ठे न हों। उपासना स्थलों पर फेस कवर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। विवाह समारोह में मेहमानों की संख्या 20 से अधिक नहीं होगी। जिसमें वर.वधु पक्ष के अधिकतम 10.10 व्यक्ति सम्मलित हो सकेंगे। इसी प्रकार किसी पारिवारिक कार्यक्रम यथा जन्मदिनए सालगिरह आदि समारोह में 10 से अधिक व्यक्ति सम्मलित नहीं होंगे।
              उन्होंने निर्देशित किया है कि जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान प्रतिदिन प्रातः 05  बजे से रात्रि 07.30 बजे तक सामान्य स्थिति में खुले रह सकेंगे। दमोह जिले में कोरोना वायरस की संक्रमण स्थिति को देखते हुये राज्य शासन,केन्द्र शासन,निजी कार्यालय,निजी प्रतिष्ठानों में कर्मचारियों की क्षमता के संदर्भ में पृथक से आदेश जारी किये जा सकेंगे । शासकीय या निजी संस्था में कोविड पॉजीटिव व्यक्ति पाये जाने पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा प्रसारित प्रोटोकाल अनुसार कार्यवाही की जाए। दमोह जिले की राजस्व सीमाओं के भीतर अत्यावश्यक गतिविधियों को छोडकर रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 08 बजे से प्रातः 05 बजे तक किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। आदेश 03 जुलाई 2020 में उल्लेखित शेष प्रतिबंध तथा प्रभावी दिनांक यथावत रहेंगे। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील किये गये है ।

दो माह में तीसरी बार आया मामला-

धारा 144 एवं जिलादंडाधिकारी के आदेशों की धज्जियों को उडाने का यह कोई पहला मामला नहीं है यह तीसरा मामला बतलाया जाता है। सूत्रों की माने तो गत माह एक बैठक का आयोजन हुआ जिसकी फोटो और वीडियो जमकर वायरल हुये थे। दूसरी बैठक हाल ही में बाम्बे क्लाथ में हुई जिसमें काफी बडी तादाद में उपस्थिति और फिर सीधे सिटी कोतवाली के प्रांगण में ही धरना,प्रदर्शन,नारेबाजी,सैकडों की भीड एकत्रित की गयी। नियम कानून की बात करने वाले अधिकारी कर्मचारी,पुलिस के द्वारा अगर प्रथम बार में ही कार्यवाही कर ली जाती तो शायद आज यह फजीहत देखने का नहीं मिलती जो आज हो रही है और तथाकथित अपना दबाब बना रहे हैं ?इस बात को लेकर इस समय गलियों में चर्चाओं का बाजार गर्म है?

कोरोना पाजिटिव मरीज बैठक में-

उक्त बैठक में कोरोना कोविड 19 पाॅजिटिव मरीज के सम्मिलित होने की चर्चा जमकर बनी हुई है। ज्ञात हो कि एक व्यापारी हाल ही जांच के दौरान कोरोना कोविड 19 से संक्रमित पाया गया है। ज्ञात हो कि उक्त बैठक में काॅफी बडी संख्या में व्यापारी एकत्रित हुये थे। क्या इसके लिये जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही नहीं होना चाहिये इस बात को लेकर शासन प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लोग करते देखे सुने जा रहे हैं?

राजनैतिक दबाब बनाने का प्रयास-

उक्त मामले में पिछले कुछ समय से एक कद्ावर नेता के खास होने दबाब बनाने की भी जमकर चर्चा बनी हुई है? हालांकि यह सर्व विदित है जिनका नाम सामने लाने का प्रयास या दबाब बनाने का प्रयास किया जा रहा है वह एक अलग व्यक्तित्व और स्वच्छ छबि के लिये जाने जाते हैं। लेकिन जन के बीच होली में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर लगे होडिंग और उसमें लगे चित्र फिर बार बालाओं का नृत्य,प्रतिबंध के बाद बैठक,कुछ समय बाद फिर बैठक और फिर कार्यपालिक मजिस्ट्रेडों के साथ बहस,पुलिस थाना में प्रदर्शन धारा 144 को तोडना,कर्फयू के नियमों का उलंघन को लेकर जमकर चर्चा बनी हुई है?

अध्यक्ष बनते ही लगे आरोप-

धारा 144 लागू होने और कोरोना कोविड 19 महामारी के चलते दिये गये शासन प्रशासन के आदेशों को धता बताते हुये बाम्बे क्लाथ में की गयी एक वृहद बैठक और उसमें लिये गये निर्णय पर अब प्रश्न चिन्ह अंकित होने लगे हैं? विरोध के स्वरों के फूटने के संकेत मिल रहे हैं एक बरिष्ठ व्यापारी किशोर अग्रवाल ने एक जारी विज्ञप्ति और वक्तव्य में सारी प्रक्रिया को हो ही असंवैधानिक बताते हुये संजय यादव के अध्यक्ष बनने के मामले में गंभीर आरोप लगाये हैं। वहीं सूत्र बतलाते हैं कि अनेक संगठनों के साथ ही अनेक बरिष्ठ व्यापारी कुछ बडा निर्णय लेने का मन बना चुके हैं।

जीएसटी,टेक्स की बार-बार बात-

पूरे घटना क्रम के दौरान जिस बात का जिक्र अनगिनित बार किया गया वह था कि व्यापारी जीएसटी और टेक्स भरता है और भरते हैं। हम ही सबसे ज्यादा नियमों का पालन करते हैं चर्चाओं में बना हुआ है कि क्या देश या क्षेत्र के अन्य नागरिक नियमों का विरोध करते हैं। या फिर टेक्स नहीं देते टेक्स देने से क्या किसी नियम कानून को तोडने का अधिकार मिल जाता है लगातार चर्चाओं में बना हुआ है?

उंची आवाज,भीड एकत्रित कर असत्य को सत्य बनाने का प्रयास-

उक्त प्रकरण को लेकर मामले में लगातार जो बात सामने आ रही है उसमे कितनी सच्चाई है यह एक वायरल वीडियो में निकलकर आ गयी है। सम्राट किराना स्टोर के मालिक द्वारा जो आरोप लगाये और जिनका समर्थन संजय यादव ने किया वह यहां हवा होते दिख रहे हैं। क्योंकि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सैनिक ने न तो हाथ पकडा न ही अभद्रता की दुकान से लेकर संजय यादव के प्रतिष्ठान तक जाने वाले मार्ग में आरोप को सच साबित करने वाली कोई चीज न दिखना चर्चाओं में बनी है?

तहसीलदार संघ लामबंद,ज्ञापन,कार्यवाही की मांग-


उक्त मामले को लेकर तहसीलदार संघ लामबंद हो गया है एक ज्ञापन सौंपते हुये उन्होने कलेक्टर तरूण कुमार राठी से कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में व्यापारियों द्वारा लाॅक डाउन के नियमों का उलंघन करने एवं सहयोग न करने की बात कही गयी है साथ ही कर्तव्य पर लगे अधिकारी,वर्दीधारी सैनिक के साथ व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय यादव द्वारा अभ्रदता करने के आरोप लगाते हुये दण्डात्मक कार्यवाही एवं प्रकरण दर्ज करने मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि अगर कार्यवाही नहीं होती है तो हम सभी अधिकारी,कर्मचारी काम करने में असमर्थ होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में तहसीलदार डा.बबीता राठौर,आलोक जैन,विकास अग्रवाल,नायब तहसीलदार विजय साहु और रंजना यादव के नाम सम्मिलित हैं। वहीं व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय यादव एवं उनके साथियों ने भी कलेक्टर से मुलाकात करते हुये अपना पक्ष रखा।