बुधवार, 29 अप्रैल 2020

निषेधाज्ञा का उल्लंघन 72 प्रकरण पंजीबद्ध 100 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही


निषेधाज्ञा उल्लंघन 72 प्रकरण  100 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही


दमोह 29 अप्रैल 2020/ कोरोना कोविड 19 की महामारी के चलते देश में लाॅक डाउन पार्ट 2 चल रहा है। लाॅक डाउन के नियमों का उलंघन करने पर लगातार कार्यवाही होने की जानकारी मिल रही है। दमोह में पुलिस अधीक्षक हेमंत चैहान द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत गत दिवस धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा का उलंघन करने पर जिले के विभिन्न थानों में कुल 72 प्रकरण पंजीबद्ध कर 100 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

इन पर हुई कार्यवाही-

थाना हटा बंदर उर्फ देवीसींग पिता दानसींग लोधी 35 साल नि.चैनपुरा हटा, थाना बटियागढ  जीतू पिता कमल कुचबंदिया उम्र 30 साल निवासी जबलपुर नाका दाल मिल के पीछे दमोह, सुनील पिता जय सीग गौड उम्र 19 साल निवासी वार्ड नं. 09 बटियागढ, थाना तेन्दूखेडा सत्यम नामदेव पिता श्री राजेश जैन उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 08 तेन्दूखेड़ा, राहुल विश्वकर्मा पिता दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 01 तेन्दूखेड़ा, सुदीप सिह लोधी पिता वकील लोधी उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 10 तेन्दूखेड़ा, हटा राजेश पिता मुन्नालाल रैकवार 24 साल नि.चंडी जी वार्ड, हटा शेखसमीम पिता शेख वाहिद खान 33 साल नि.रमाकवि वार्ड हटा, थाना हटा मुन्ना पिता अब्दुल हमीद मुसलमान 58 साल नि. गांधी वार्ड हटा, अभय पिता अनेक सिंह चैहान 20 साल नि. देवगांव थाना मगरोन, सहदीप पिता कमलसींग राजपूत 19 साल नि.संजय वार्ड हटा, फिरोज पिता अकबर खान 23 साल, सीवेन्द्र पिता महादेव ठाकुर 19 साल, लोकेन्द्र  पिता जीवनलाल विश्वकर्मा 19 साल सभी नि. बरतलाई थाना मगरोन, थाना पटेरा विनोद चोरिया पिता हरिसीग पटेरा,  हीरालाल चोरसिया पिता धनीराम पटेरा,  शिवम चोरसिया पिता भागीरथ पटेरा,  बालचन्द पिता उत्तम चोरासिया पटेरा,  सुखलाल पटैल पिता भगवान पटेरा,  विनोद पिता छक्कीलाल सोनी पटेरा ़5, दोलत पिता देवीसीग लोधी कुडई ़3, भूपेन्द पिता गंगाराम 39 साल नि.कादीपुर हिण्डोरिया ़3,  थाना तेजगढ़ रेबन सींग पिता हेमराज सींग लोधी उम्र 30 निवासी पड़रिया तिगड्डा थाना तेजगढ़,  फूलसींग पिता छप्पन सींग लोधी उम्र 22 वर्ष निवासी माड़नखेड़ा थाना तेजगढ़, प्रदीप पिता नोके लाल मेहरा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पतलौनी थाना तेजगढ़, थाना हिण्डोरिया सुरेन्द्र पिता हुकुम साहू नि. वार्ड क्रं. 08 हिण्डोरिया,  हेमन्त शर्मा पिता दयााराम शर्मा नि. वार्ड क्रं 09 हिण्डोरिया, थाना तारादेही धीरज पिता रमेश जैन उम्र 36 साल नि.तारादेही, मोनू पिता सुरेन्द्र जैन उम्र 34 साल नि.तारादेही, मुकुल पिता राममनोहर जैन उम्र 27 वर्ष नि. समनापुर, कीम्पू पिता पूरनचंद्र जैन उम्र.40 वर्ष नि. समनापुर,  पप्पू पिता हरप्रसाद अहिरवार उम्र.26 वर्ष ,छुट्टू पिता हल्ले अहिरवार उम्र.29 वर्ष दोनो नि. दरौली ,  रघुनाथ पिता रामजी लोधी उम्र.25 वर्ष , लक्ष्नन पिता पूरन लाल साहू उम्र.35 वर्ष, रामजी पिता बाबूसीग लोधी उम्र.64 वर्ष सभी निवासी ग्राम पौडी, थाना तारादेही लकी पिता राजेश जैन उम्र.26 वर्ष नि. तारादेही, विकास पिता अनिल कुमार जैन उम्र.32 वर्ष नि. तारादेही,  प्रदीप पिताा ऊदल यादव उम्र.25 वर्ष नि. समनापुर ़2, अभिषेक पिता भवानीप्रसाद सेन उम्र.30 वर्ष नि. तारादेही, उदयराज पिता नन्हेभाई गौंड़ उम्र.45 वर्ष नि. बम्होरी, थाना कोतवाली मुह.साबिर पिता मुह .अजीज मुसलमान निवासी नया बाजार 02 दमोह, आशीष पिता नारायण चक्रवर्ती निवासी पठानी मुहल्ला दमोह, रामचरण पिता झल्लू पटैल निवासी दमोह, केशू उर्फ केशव पिता नन्दलाल पटैल नि मुस्की बाबा दमोह.  अनी उर्फ अनीकेत पिता रूपचंद अहिरवार नि जोरतला पथरिया दमोह,  शुभम पिता धर्मेन्द्र अग्रवाल निवासी किल्लाई नाका दमोह, गुड्डू पिता बासूदेव छतानी नि कच्चा सिंधीं केम्प दमोह, नरेन्द्र पिता कस्तूरचंद जैन निवासी सिविल वार्ड 05,  जसदीप पिता मनजीत सिंह सलूजा निवासी टंडन बगीचा दमोह,  सुदामा पिता स्व गोपी नागदेव नि कच्चा सिंधी केम्प, जिवरान पिता अब्दुल कदीर खान नि पठानी मुहल्ला दमोह, सोनू पिता आनंद अठ्या निवासी ग्राम आबूखेडी पथरिया, रामदास पिता रामदीन पटैल निवासी पथरिया, अनुराग पिता जयकुमार जैन घंटाघर के पास दमोह, अनिल पिता नन्नेभाई चक्रवर्ती निवासी गडरयाऊ दमोह, थाना दमोह देहात राजा खान पिता शफीक अहमद खान उम्र 41 साल निवासी गढ़ी मोहल्ला बजरिया नं 1 दमोह, नौशाद खान पिता नूरखान मुसलमान उम्र 32 साल निवासी बजरिया नं 2 दमोह, जसवीर सिंह पिता शविंदर सिंह सरदार उम्र 46 साल निवासी शक्तिनगर कालोनी आमचैपरा, शहबाज खान पिता शफीक खान उम्र 27 साल निवासी मुर्शील बाबा मैदान के पास बजरिया नं 2 दमोह, दमोह देहात शाशिकांत पिता प्रकाश चंद जैन उम्र 26 साल निवासी प्रेमनगर के सामने हिरदेपुर, राजेश अहिरवार, संजीव अहिरवार,  राजकुमार अहिरवार, आशीष अहिरवार, अजीत अहिरवार, रामू अहिरवार सभी निवोसी ग्राम बाँसा, थाना कुम्हारी द्वारका पिता मोतीलाल आदिवासी नि. ग्राम जोगी डावर, थाना पथरिया अरविन्द पिता मूलचंद अहिरवार उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड 04 पथरिया, पथरिया देवेन्द पिता हरीराम रैकवार उम्र 22 वर्ष नि.वार्ड 14 पथरिया, तुलसीराम पिता लालजू कुर्मी उम्र 37 वर्ष निवासी वार्ड 14 पथरिया एवं बंटी उर्फ प्रथमेश पिता शिवकुमार  भोज(गुप्ता) उम्र 40 नि.वार्ड 10 पथरिया, पथरिया मिहीलाल पिता हल्काई अहिरवार उम्र 51 वर्ष एवं रगबर पिता पूरनलाल अहिरवार उम्र 47 वर्ष दोनों निवासी वार्ड 14 पथरिया,,गुलजार पिता गिरधारी अहिरवार उम्र 44 वर्ष एवं गनपत पिता पुसउ अहिरवार उम्र 57 वर्ष दोनों निवासी वार्ड 14 पथरिया, डालचंद पिता रामसेवक पटैल उम्र 30 वर्ष नि.छापर मुहल्ला लखरौनी, पथरिया शिवम पिता मनोज पटैल उम्र 21 वर्ष नि.वार्ड 08 पथरिया,  महेन्द्र पिता लच्छू साहू उम्र 30 वर्ष नि.वार्ड 02 पथरिया, लीलाधर पिता प्रकाश प्रजापति उम्र 33 वर्ष नि.सूखा, लीलाधर पिता प्रकाश प्रजापति उम्र 33 वर्ष नि.सूखा, थाना मडियादो सूरज प्रसाद उर्फ टन्डन नामदेव पिता भगवानदास नामदेव उम्र 47 साल निवासी लोधी मुहल्ला मडियादो, विनोद पिता छवीलाल साहू उम्र 37 साल निवासी मोटे महादेव मुहल्ला मडियादो, थाना नोहटा राजेन्द्र पिता मोतीलाल साकिन नोहटा, रामदास पटैल पिता गुलाब प्रसाद पटैल निवासी हिण्डोरिया,  महेन्द्र पिता उमाशंकर पटैल निवासी हिण्डोरिया, प्रकाश पिता जीवन लाल अहिरवार निवासी अभाना, थाना जबेरा राजकुमार पिता उजयार कुछबंदिया निवासी बम्होरी सिंगौरगढ,  वर्षा पति कमलेश कुछबंदिया निवासी घाना मैली, वंदना पटेल निवासी पिपरिया सहसना पर कार्यवाही की गई है।

(दमोह से डा.हंसा वैष्णव की रिपोर्ट)

रविवार, 19 अप्रैल 2020

जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त प्रतिबंधात्मक आदेशों को विखण्डित किया किराना दुकानें रोज खुलेंगीं बाहरी लोगों का आवागमन पूर्णतः निषेध

जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त प्रतिबंधात्मक आदेशों को विखण्डित किया

किराना दुकानें रोज खुलेंगींबाहरी लोगों का आवागमन पूर्णतः निषेध

अपनी सूचना जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में 

मोबाईल क्र.-7587986606 पर देना अनिवार्य 

दमोह : 19 अप्रैल 2020

नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के खतरे की उत्पन्न हुई स्थिति को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट तरूण राठी ने जिला दमोह की संपूर्ण राजस्व सीमा के अंतर्गत दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुये पूर्व में जारी समस्त प्रतिबंधात्मक आदेशों को तत्काल प्रभाव से विखण्डित करते हुये पुन: प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किया है। आदेश का उल्लंघन/चूक करने पर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51-60 के तहत कार्यवाही भी की  जावेगी । यह आदेश 20 अप्रैल से 03 मई 2020 तक प्रभावशील रहेगा

जिले में बाहरी लोगों का आवागमन पूर्णतः निषेध

पारित आदेश में दमोह जिले में बाहरी लोगों का आवागमन पूर्णतः निषेध किया गया है, जिले के भीतर मात्र अत्यावश्यक व अनुमति प्राप्त कार्यो हेतु ही घर से बाहर निकलने की अनुमति रहेगी । दमोह जिले में दूसरे राज्यों अथवा मध्यप्रदेश के अन्य जिलों से बस एवं अन्य यात्री वाहनों का आवागमन पूर्णरूपेण प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही जिले के भीतर संचालित बसों/यात्री वाहनों,आटोरिक्शा, साईकिल रिक्शा का संचालन पूर्णरूपेण प्रतिबंधित रहेगा । परन्तु यह स्पष्ट किया जाता है कि समस्त प्रकार का माल परिवहन, उसकी लोडिंग तथा अनलोडिंग की अनुमति रहेगी । माल परिवहन किये जाने वाले खाली वाहनों को भी आवागमन की पूर्णतः अनुमति रहेगी । माल परिवहन वाहनों में अधिकतम 03 लोग (02 ड्रायवर एवं 01 सहायक) जा सकेगें । इसी प्रकार कृषि यंत्रों तथा एम्बुलेंस के परिवहन की भी अनुमति रहेगी । किसी भी सामाजिक,धार्मिक,राजनैतिक एवं अन्य कार्यक्रमों के मद्देनजर किसी भी प्रकार के सामूहिक कार्यक्रम, जुलूस, मौन जुलूस, चल समारोह, रैली आदि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे, परन्तु शव यात्रा की स्थिति में 20 व्यक्तियों से अधिक व्यक्तियों की अनुमति नहीं होगी ।

जिले के समस्त शासकीय व अर्द्ध शासकीय कार्यालय,राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप खुलेगें

इसी प्रकार सभी प्रकार के धार्मिक स्थल/पूजा स्थल आम जनता के प्रवेश के लिए प्रतिबंधित रहेंगे, धार्मिक सभाएं पूर्णतः प्रतिबंधित हैं । जिले के समस्त शासकीय व अर्द्ध शासकीय कार्यालय, राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप खुलेगें। परन्तु भारत सरकार के कार्यालय, भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार खुल सकेंगे। समस्त सिनेमा हाल, मॉल,शापिंग कॉम्पलेक्स,जिम,स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स,स्विमिंग पुल, मनोरंजन पार्क,पार्क,थियेटर,बार,ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल तथा मैरिज हॉल आदि आगामी आदेश तक बंद रहेंगे । सभी प्रकार के शैक्षणिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान (किसी भी प्रकार की हावी क्लास सहित) बंद रहेगे । परन्तु सभी ऐंसी संस्थाएं ऑनलाईन अध्य्यन, दूरदर्शन और अन्य शैक्षणिक चैनलों के माध्यम से कार्य कर सकेंगी ।   कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन तथा पशुपालन से जुड़ी हुई समस्त गतिविधियां पूर्णतः चालू रहेंगी। कृषकों व कृषि मजदूरों द्वारा कृषि कार्य, पशुपालन कार्य, मत्स्य पालन कार्य पूर्णतः अनुमत रहेगा । इसके अतिरिक्त दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों का विक्रय एवं परिवहन तथा गौशालाओं का संचालन भी किया जा सकेगा ।

प्रतिबंध से पूर्णतः मुक्त

सभी प्रकार की शासकीय एवं निजी स्वास्थ्य सुविधाएं (आयुष तथा पशुपालन विभाग सहित) कार्यशील रहेगी । उदाहरण के तौर पर समस्त प्रकार के अस्पताल, क्लीनिक, समस्त प्रकार की दवा व चिकित्सा उपकरणों संबंधी दुकानें (चश्में की दुकान सहित), जन औषधि केन्द्र, समस्त चिकित्सीय प्रयोगशालाएं आदि पूरे समय कार्यशील रहेंगी । अत्यावश्यक सेवा वाले विभाग यथा राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, जेल, वन, कोषालय, आयुष, चिकित्सा शिक्षा, पशुपालन, पशु चिकित्सा, विद्युत, दूरसंचार, नगर पालिका, पंचायत, डाक सेवा, रेल्वे, खाद्य, उद्यानिकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित परियोजना क्रियान्वयन इकाई सहित, समस्त विभागों के सामाजिक न्याय से जुड़े संस्थान, कृषि उपज मंडी समिति के द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अनुसार कृषि उत्पादों की खरीदी, कृषि उत्पादों के उपार्जन में लगी संस्थाएं (न्यूनतम समर्थन मूल्य उपार्जन सहित) प्रतिबंध से पूर्णतः मुक्त रहेंगे । जिले के समस्त औद्योगिक व व्यवसायिक प्रतिष्ठान (होटल, रेस्टोरेंट, बार आदि सहित) बंद रहेंगे । परन्तु  किराना दुकान, पशु आहार दुकानें, आटा चक्की, ईंट,मोर्टार दुकानें, कृषि मशीनरी की दुकानें, इनके स्पेयर पार्ट्स तथा कृषि मशीनरी की मरम्मत हेतु रिपेयर सेन्टर, फार्म मशीनरी से संबंधित कस्टम हायरिंग सेंटर, खाद, बीज, उर्वरक, कीटनाशक विक्रय हेतु अधिकृत प्रतिष्ठान तथा बीजों का विनिर्माण, वितरण और रीटेल विक्रय दुकानों को प्रातः 10 बजे से सायं 07 बजे तक छूट रहेगी । अत्यावश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी की सुविधा प्रतिबंध से मुक्त रहेगी, इसे प्रोत्साहित किया जावे । 
पूरे समय छूट रहेगी
कार्यालयों हेतु निजी सुरक्षा एजेंसियां व आउटसोर्स एजेंसी के कर्मचारियों, बैंक शाखाओं,      ए.टी.एम., बैंकिंग करस्पोन्डेन्ट, बीमा कंपनी कार्यालय, मीडिया, कोरियर, ई-कामर्स, गैस एजेंसी, पैट्रोल पंप, कोरियर सेवायें, वेयरहाउस, कोल्डस्टोरेज, दुग्ध केन्द्र, सार्वजनिक उचित मूल्य की दुकानों को पूरे समय छूट रहेगी । स्वरोजगारी व्यक्तियों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवायें जैसे इलेक्ट्रीशियन, आई.टी.मरम्मत, प्लंबर, मोटर मैकेनिक और बढ़ई प्रतिबंध से मुक्त रहेंगें । अखवार वेण्डर को सुबह 09.30 बजे तक अखवार बांटने की छूट रहेगी । दूध विक्रेता दोप. 12 बजे तक दूध विक्रय कर सकेंगे । फल-सब्जी मात्र हाथठेलों द्वारा/फेरी लगाकर ही विक्रय की जावेगी । थोक मण्डियों के खुलने के समय निर्धारण तथा राजमार्गो पर ट्रक मरम्मत दुकानें तथा ढावे चिन्हित कर खोलने के संबंध में संबंधित अनुविभागीय मजिस्ट्रेट अधिकृत रहेंगे । ऐसे समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान/दुकान (पी.डी.एस.दुकानों सहित) जिनको खोलने की अनुमति है, वहां पर सोशल डिस्टेंस बनाये रखने एवं आगंतुकों की दूरी न्यूनतम एक मीटर बनाये रखने का दायित्व संबंधित प्रतिष्ठान के मालिक/दुकानदार का होगा ।
अनुमति पृथक से प्राप्त करनी होगी
नगरीय सीमा से बाहर क्षेत्र में संचालित सभी उद्योग/ओ.एन.जी.सी. के अन्वेषण कार्य, ईंट भट्टों, नगरीय सीमा से बाहर क्षेत्र में सड़क निर्माण, सिंचाई प्रोजेक्टों, इमारतों के निर्माण की अनुमति पृथक से प्राप्त करनी होगी । राज्य सरकार के नियमों के तहत आवश्यक निर्देशों का पालन करते हुए मनरेगा योजनांतर्गत गतिविधियां की जा सकेगीं । कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति या ऐसा व्यक्ति जिसमें संक्रमण के लक्षण नजर आते हैं, या ऐसा व्यक्ति जो विदेश यात्रा कर लौटा है, वह अपना संपूर्ण पता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दमोह को उपलब्ध कराएगा एवं वह इस दौरान किस-किस के संपर्क में आया है, इसकी सूचना भी चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराएगा एवं चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश अनुसार निश्चित समय एवं स्थान पर चिकित्सीय परीक्षा हेतु उपस्थित रहना सुनिश्चित करेगा । इस दौरान स्वयं को होम कोरोन्टाईन में रखेगा अर्थात अन्य किसी के संपर्क में नहीं आएगा ।

धारा 269, 270 के तहत कार्यवाही

प्रत्येक व्यक्ति के लिए यह अनिवार्य होगा कि वह शासकीय अमले को चिकित्सीय जांच में सहयोग प्रदान करे । चिकित्सीय अमले द्वारा होम कोरोन्टाईन में अथवा शासकीय भवन में स्थित कोरेन्टाईन सेन्टर में रहने का निर्देश दिये जाने पर संबंधित व्यक्ति,व्यक्तियों के समूह, परिवार को उसका पालन अनिवार्य होगा । किसी के भी द्वारा जानबूझकर किसी प्रकार के संक्रमण फैलाये जाने पर तत्काल रोक लगाई गई है। सार्वजनिक स्थानों पर थूकनें पर प्रतिबंध रहेगा । होमक्वारेंटाईन हेतु आदेशित कोई भी व्यक्ति घर से बाहर पाये जाने पर उसके विरूद्ध अन्य प्रावधानों के साथ-साथ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 269, 270 के तहत कार्यवाही की जायेगी ।

अफवाह तथा भ्रामक जानकारी फैलाने पर तत्काल प्रभाव से रोक

सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह तथा भ्रामक जानकारी फैलाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है । अपंजीकृत डाक्टर, झोलाछाप डाक्टर, झाड़फूक करने वाले व्यक्तियों द्वारा किसी भी प्रकार से भ्रामक जानकारी फैलाने, अनुचित दवाईयां या वस्तु इस प्रकार के संक्रमण के नाम पर देने पर रोक लगाई गई है ।

ठहरने वाले यात्रियों, मुसाफिरों की संपूर्ण जानकारी देनी होगी

होटल, लॉज, धर्मशालाओं, हॉस्टल के मालिकों, प्रबंधकों को उनके ठहरने वाले यात्रियों, मुसाफिरों की संपूर्ण जानकारी नाम, पता, मोबाईल नंबर, आई.डी. एवं आगंतुकों की जर्नी हिस्ट्री रखनी होगी और उसकी सूचना संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को देनी होगी । मध्यप्रदेश राज्य के बाहर के व्यक्ति या कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की संभावना के मामलों में तत्काल इसकी सूचना सी.एम.एच.ओ. को देना आवश्यक होगी । जिला आपूर्ति अधिकारी एवं खाद्य और औषधि प्रशासन के सभी अधिकारी रोस्टर के क्रम में सभी खाद्य पदार्थो एवं अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आने वाली सामग्रियों की कालाबाजारी एवं जमाखोरी न होने पावे, इस स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण तथा उनकी प्रचुर मात्रा में उपलब्धता बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे ।
दो से अधिक व्यक्तियों की सवारी पूर्णःरूपेण प्रतिबंधित
मेडीकल आवश्यकता को छोड़कर एक बाईक पर एक से अधिक व्यक्ति की सवारी तथा एक निजी यात्री कार में दो से अधिक व्यक्तियों की सवारी पूर्णःरूपेण प्रतिबंधित रहेगी । प्रत्येक व्यक्ति तथा संस्थाएं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन सुनिश्चित करेंगी । किसी संस्थान में 5 से अधिक लोग एक जगह एकत्रित नहीं होगें । ऐसे समस्त कार्यालयों, कार्य स्थलों, फ्रेक्ट्रियों, संस्थान में Ministry of Home Affairs के आदेश के तहत जारी संलग्नक-2 अनुसार कार्यवाहियां सुनिश्चित की जावेंगी ।

अपनी सूचना जिला स्तरीय कंट्रोल रूम मेंमोबाईल क्र.-7587986606 पर देना अनिवार्य

08 अप्रैल 2020 के उपरांत दमोह जिले में आये प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सूचना जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में मोबाईल क्र.-7587986606 पर देना अनिवार्य है । ऐसा प्रत्येक व्यक्ति अपने आप को अनिवार्यतः होमक्वारेंटाईन करेगा तथा शासन के निर्देशों का पालन करेगा ।
M.P. Public Health Act 1949  के तहत सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किये जाने वाले आदेशों का पालन सुनिश्चित करना होगा । परन्तु किन्ही अपरिहार्य कारणों से कहीं कोई विशेष अनुमति की आवश्यकता होने पर संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय मजिस्ट्रेट प्रदान करने हेतु सक्षम होगें । जिले के भीतर यात्री परिवहन की अनुमति अनुविभागीय मजिस्ट्रेट तथा जिले के बाहर हेतु अनुमति अपर जिला मजिस्ट्रेट जारी करेगें । यदि किसी क्षेत्र को इस न्यायालय द्वारा जारी आदेश के क्रम में ’’कंटेनमेंट क्षेत्र’’ घोषित किया जाता है, तो वहां उक्त छूट प्रवर्तन में नहीं रहेगी ।
यह आदेश दमोह जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा के अंतर्गत जन सामान्य के जान-माल की सुरक्षा तथा भविष्य में लोक शांति भंग होने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है, लेकिन जिले में निवासरत् प्रत्येक नागरिक को व्यक्तिशः तामील कराया जाना संभव नहीं होने से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत एक पक्षीय रूप से पारित किया गया है तथा सार्वजनिक माध्यमों, इलेक्ट्रांनिक मीडिया, समाचार पत्रों के माध्यम से यह आदेश सर्व साधारण को अवगत कराया जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक दमोह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दमोह, परियोजना अधिकारी, शहरी विकास अभिकरण दमोह, जिला परिवहन अधिकारी दमोह, जिला आपूर्ति अधिकारी दमोह, जिला शिक्षा अधिकारी दमोह को आदेशित किया जाता है कि वह उक्तादेश का प्रचार-प्रसार विभागीय संसाधनों से कराना सुनिश्चित करें तथा जनसंपर्क अधिकारी जिले से प्रकाशित सभी समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में निःशुल्क प्रमुखता से आदेश का प्रकाशन/प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे ।