गुरुवार, 9 मई 2019

कांग्रेस 70,सिंधिया 170 बर्षों का हिसाब दे, आखिर  दुर्दशा के लिये जिम्मेदार कौन -प्रहलाद सिंह पटेल

चंदेरी में सभा को संबोधित,गुना में रोड शो में हजारों की उपस्थिति 

Dr.L.N.Vaishnav


दमोह/गुना/09 मई 2019 / यह प्रथम अवसर है जब चुनाव में महंगाई एवं भ्रष्ट्राचार मुद्दा नहीं है यह मोदी सरकार की एक बडी उपलब्धि कही जा सकती है। जो भी सरकार चलती है उस पर आरोप लगता है कि उसने विकास नहीं किया लेकिन यह तीसरी बडी सफलता है मोदी सरकार की जिसमें विकास भी मुद्दा नहीं बना क्योंकि सरकार ने विकास के सारे कीर्तिमान स्थापित करने में अपनी महत्पूर्ण भूमिका निभाई। चैथी बात प्रत्येक चुनाव में किसान चुनाव मुद्दा होता था परन्तु इस संबध में भी विपक्ष चर्चा करने तैयार नहीं है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के नेता तथा पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री मणीपुर राज्य प्रभारी एवं दमोह सांसद प्रहलाद सिंह पटेल ने कही। उन्होने कहा कि किसानों की समस्याओं को खत्म करने में भारतीय जनता पार्टी सरकार ने महत्वपूर्ण भूमिका को निभाया है। श्री पटेल ने एक एक करके भारत सरकार तथा तत्कालीन प्रदेश सरकार की उपलब्ध्यिों को गिनाया। यह पहला चुनाव है लोकसभा का जहां विपक्षी विकास पर बहस करने तैयार नहीं है। उन्होने कहा कि जातिवाद की बात करने वालों को उसका करारा जबाब अवश्य मिलेगा जनता इसके लिये तैयार है। प्रहलाद पटेल जातिवाद का विरोधी रहा है और रहेगा। श्री पटेल ने कहा भाजपा जो कहती है करती है उदाहरण प्रस्तुत करते हुये कहा कि अटल जी ने जिन कामों की आधार शिला रखी उनका लोकापर्ण प्रधानमंत्री मोदी ने किया। बीच में जो भी प्रधानमंत्री हुये उन्होने विकास के कार्यो में अवरोध पैदा किया जबकि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह तय कि जब किसी कार्य का भूमिपूजन होगा तब लोकापर्ण की तिथि भी तय की गयी और इस पर अमल करते हुये देश मेें गत पांच बर्षो में विकास के अनेक कार्य हुये।

मांगा हिसाब कहा दुर्दषा के लिये जिम्मेदार कौन?

प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि कांग्रेस 70 बर्ष तो सिंधिया 170 बर्षों का हिसाब दे कि आखिर क्षेत्र की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन है? श्री पटेल ने अपने तर्को के आधार पर उपस्थित विशाल जन समूह को जहां कांग्रेस की विफलताओं एवं जन के साथ किये गये छलों के बारे में बतलाया तो वहीं भारतीय जनता पार्टी की नीति रीति एवं सिद्धांतों के साथ ही वर्तमान केन्द्र सरकार एवं तत्कालीन प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुये उपस्थितों को चिंतन करने के लिये विवश कर दिया। प्रहलाद ंिसंह पटेल ने कहा कि केन्द्र में फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है,क्षेत्र के विकास के लिये तथा प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिये भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में भारी मतदान कर प्रचण्ड मतों से उम्मीदवार केपी यादव को विजयी बनायें।
चंदेरी में सभा तो गुना में रोड शो-

प्रहलाद सिंह पटेल ने जहां चंदेरी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया तो वहीं दूसरी ओर गुना में रोड शो किया। सभा एवं रोड शो में उमडी विशाल भीड से जहां कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार होते देखा गया तो वहीं मतदाताओं में भाजपा के प्रति रूझान बढते देखा गया विपक्ष के नेताओं के चेहरों से उडती हवांईयां कुछ और कहानी कह रही थी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के.पी.यादव,विधायक गोपी,नगर पालिका अध्यक्ष सलूजा,सुरेन्द्र शर्मा शिवपुरी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,भूपेन्द्र द्विवेदी अध्यक्ष नगर परिषद ईसागढ,भानू रघुवंशी प्रदेश कार्य समीति सदस्य,आलोक तिवारी मंडल अध्यक्ष चंदेरी,रविन्द्र लोधी युवा मोर्चा अध्यक्ष,अनिल रघुवंशी अध्यक्ष किसान मोर्चा एवं धनपाल यादव अध्यक्ष पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के साथ हजारों की संख्या मंे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताआंें के साथ मतदाताओं की उपस्थिति रही।

..........................................................................................0000000000000......................................................................................