रविवार, 22 नवंबर 2020

 सेवा के साथ आयें,राजनैतिक दिमाग लेकर न आयें- प्रहलाद पटेल

केन्द्रीय मंत्री की दो टूक,चर्चितों के चेहरों का रंग उडने की चर्चा

मास्क लगाने कहें ,सामाजिक दूरी का करें पालन

37 लाख की लागत से बनने वाली गौशाला का हुआ भूमिपूजन


केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल की उपस्थिति में अन्नकूट दीपावली मिलन


                                                                                           


डा.एल.एन.वैष्णव

 दमोह/अन्नकूट का यह आयोजन है और यहां पर आकर गौ सेवा करें प्रसाद ग्रहण करें और प्रस्थान करें यह समय अत्यन्त नाजुक है कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है इसलिये सावधानी आवश्यक है यह बात दमोह संसदीय क्षेत्र के सांसद तथा भारत सरकार के केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कही। श्री पटेल जिले के मगरोन क्षेत्र के जरारूधाम गौ अभ्यारण में आयोजित अन्नकूट महोत्सव मंे उपस्थितों को संबोधित कर रहे थे। ज्ञात हो कि दमोह सांसद निर्वाचित होने के बाद पिछले कई बर्षों से श्री पटेल उक्त आयोजन प्रतिबर्ष करते हैं। उन्होने राजनैतिक चर्चा और माहोल बनाने वालों से दो टूक कहा कि यहां आने वाले एैसे लोग राजनैतिक दिमाक लेकर यहां न आयें। सूत्रों की माने तो यहां नगरीय निकाय,पंचायत,विधानसभा की टिकिट मांगने या अपने किसी नेता का समर्थन करने के लिये प्रयास परिसर में मंत्री पटेल से किये जा रहे थे और इसी का परिणाम है कि उन्होने स्पष्ट शब्दों में यह बात कही। मंत्री श्री पटेल के उद्बोधन में उक्त स्पष्ट संदेश के बाद वहां अनेक चर्चितों के चेहरों के रंग उडते रहने की जमकर चर्चा रही। ज्ञात हो कि प्रहलाद पटेल अपनी स्पष्ट्रवादी छबि और समय परिस्थिति के अनुरूप कार्य करने के लिये पहचाने जाते है। उन्होने कहा कि कोरोना का यह दूसरा फेस है, दृढ़ता पूर्व लोगों को मास्क लगाने कहें और सामाजिक दूरी का पालन किया जाये में स्वयं कोरोना से पीड़ित हुआ हूं, आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि कितना नुकसान होता है। कोरोना से हुई मृत्यु के शव को कोई भी हाथ नहीं लगाता, स्वयं का बेटा भी उसे छूता नहीं है। मेरी पहली प्रार्थना यही है, हम सामाजिक या राजनीतिक नेता के रूप में काम करते हैं, हम खुद को ठीक रखें और लोगों को इस बात के लिए दृढ़ता पूर्वक मास्क लगाने अवश्य कहे, सामाजिक दूरी बनाए, त्योहारों का सीजन था, अब ठंड का सीजन आने वाला है, बड़े नुकसान होने की संभावना इसमें है, यदि आप तकलीफ में होंगे तो आपके सहयोगी भी तकलीफ में होंगे। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रह्लाद पटेल की उपस्थिति में तहसील बटियागढ़ के ग्राम मगरोंन स्थित जरारु धाम गौ-अभ्यारण्य में अन्नकूट दीपावली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गौ-वंश पूजन के साथ हुई, केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने सभी को दीवाली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर केद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रहलाद पटेल ने आयोजित कार्यक्रम में कहा यहां के पिछले हिस्से में मनरेगा से गौशाला का निर्माण होने के लिए स्वीकृत राशि 37 लाख रूपये  है और  चारागाह की जिम्मेदारी सरपंच की है। उन्होंने कहा 8 दिसंबर के बाद में सभी विधानसभाओं में रहकर समस्याओं को सुनूंगा, हम सब को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर दमोह के पूर्व विधायक एवं प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया,जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, विधायक धर्मेन्द्र सिंह, विधायक पीएल तंतुवाय, कलेक्टर तरूण राठी, सीईओ जिला पंचायत डॉ गिरीश मिश्रा खासतौर पर मौजूद थे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कला मंच ने बुंदेली देशी दिवारी की प्रस्तुतियां दी।



गुरुवार, 15 अक्तूबर 2020

नगर पालिका करा रही निजी भूमि पर अवैध निर्माण........

 ना जमीन का मालिकाना हक ना तकनीकी स्वीकति का अता पता.........

पूर्वनपाध्यक्ष व पूर्व प्रभारी सीएमओ पर ठेकेदार को अवैध लाभ पहुंचाने की शिकायत









दमोह। 15 Oct 2020\नगर पालिका परिषद दमोह द्वारा सिविल वार्ड नं. 3 में निजी संस्था के कब्जे वाली नजूल शीट नं.42,43 प्लाट नं. 207 एवं 209/1 कुल रकबा 1500 वर्गफुट पर अवैध अतिक्रमण कर किए जा रहे सामुदायिक भवन निर्माण तत्काल को रोकने, निमार्ण की अनुमति देने वाले नपा सीएमओ स्थल का ले आउट देने वाले उपयं़त्री, कार्यकी तकनीकी स्वीकती देने वाले कार्यपालन यंत्री व संबंधित ठेकेदार पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने, समस्त भुगतान रोकने एवं किए गए समस्त भुगतानों की वसूली संबंधितों से करने एवं समस्त किए गए निर्माण कार्य को गिराने हटाने की कार्यवाही करने की मांग आरटीआई कार्यकर्ता अनुराग हजारी ने  प्रमुख सचिव, नगरीय प्रषासन आयुक्त ,आयुक्त सागर, कलेक्टर व तहसीलदार से षिकायत करते की मांग की है।
षिकायत में कहा गया है कि नगर पालिका परिषद दमोह द्वारा सिविल वार्ड नं. 3 में निजी संस्था के कब्जे वाली नजूल शीट नं.42, 43 प्लाट नं. 207 एवं 209/1 कुल रकबा 1500 वर्गफुट पर अवैध अतिक्रमण कर सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है! जिसकी निविदा क्र./नपा/2019/184  दमोह दिनांक 09/08/2019 एनआईटी 140 टेण्डर क्र.2019 नंकऋ39889 1 कार्य का नाम -सिविल 3 में एल.एन वैष्णव के सामने रिक्त भूमि पर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के नाम से जारी की थी।  उपरोक्त निर्माण कार्य जिस भूमि पर कराया जा रहा है वह नजूल शीट नं. 42,43 प्लाट नं. 207 209/1 सेक्रटी मिशन दमोह जेर निगरानी नजूल के नाम पर अभिलेखों में दर्ज है जिससे स्पष्ट है कि उक्त भूमि नगर पालिका के स्वामित्व की नही है इसके वावजूद नगर पालिका द्वारा जो निर्माण कराया जा रहा है वह ना सिर्फ अवैध/अवैधानिक है बल्कि शासकीय धनराषि का खुला दुरूपयोग और हितबद्ध ठेकेदार को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाने की आपराधिक मंशा/षडयंत्र को जाहिर करता है।
किसी भी शासकीय निर्माण के पूर्व निर्माण स्थल के संबंधम तमाम विभागों से अनापत्ति ली जाना आवश्यक होता है ओर निर्माण कार्य की तकनीकी स्वीकति सक्षम अधिकारी से विधिवत ली जाना जरूरी होता है किन्तु उक्त निर्माण कार्य हेतु ना तो कोई अनापत्ति ली गई है ना ही तकनीकी स्वीकति ली गई है। जब भूमि पर स्वामित्व ही नगर पालिका को नही है तो इस स्थिति में तकनीकी स्वीकति मिलने का प्रश्न ही नही है अतः स्पष्ट है सारा काम ठेकेदार की मनमर्जी से हो रहा है जो धोर आपराधिक कत्य की श्रेणी में आता है।
     जमीन मिषन सेकेटरी मसीही समाज के नाम..........निर्माण करा रही नपा......
शिकायत में कहा गया है कि भूमि पूर्व से ही शासन द्वारा किसी अन्य संस्था को आवंटित व उसके काबिज रहने के वावजूद नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ द्वारा अपने कार्यालयीन पत्र./2019 दमोह दिनांक 17/10/2019 के द्वारा कलेक्टर दमोह को लेख कर उक्त भूमि की मांग की गई है। जिस पर संबंधित हितबद्ध संस्था प्रबंधक सेकेटी मिशन दमोह की ओर से कलेक्टर नजूल के पत्र  क्र./प्रवा.नजूल/2020 - 2021/3286 दमोह दिनांक 10/08/2020 के संबंध में  दिनांक 21/08/2020 को कडी आपत्ति जताते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की गई है। साथ ही लेख किया गया है कि उक्त भूमि करीब 100 वर्षों से अधिक समय पूर्व मसीही समाज को आवंटित की गई थी जिस पर आज भी उनका मालिकाना हक व अधिकार है। जिसके संबंध में भूमि से संबंधित नक्शा/खसरा भी प्रस्तुत किए गए है।कलेक्टर दमोह द्वारा भी नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ द्वारा अपने कार्यालयीन पत्र./2019 दमोह दिनांक 17/10/2019 का भलीभांति परीक्षण किए ही प्रकरण नजूल शाखा को भेज दिया और नजूल ने भी इस पर वाकायदा प्रकरण दर्ज कर लिया। इसी प्रकरण में नजूल आर.आई ने अपने प्रतिवेदन में उक्त भूमि प्रबंधक सेकेटी मिशन दमोह जेर निगरानी नजूल दमोह के पक्ष में होना लेख किया है।
सिविल 3 की जिस वादग्रस्त भूमि पर नगर पालिका दमोह द्वारा जिस भूमि पर सामुदायिक भवन निर्माण कार्यकराया जा रहा है उसे तत्काल रोने के साथ ही निर्माण कार्य हेतु ले आउट देने वाले उपयंत्री व तकनीकी स्वीकति देने वाले कार्यपालन यंत्री व निर्माण कर्ता ठेकेदार के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जावे।
अध्यक्ष सीएमओ पता था उक्त भूमि पर नही कराया जा सकता निर्माण...............
षिकायत में बताया गया है कि जिस वादग्रस्त भूमि पर नगर पालिका दमोह द्वारा निर्माण कराया जा रहा है इस संबंध में नगर पालिका के तत्कालीन प्रभारी सीएम ओ श्री कपिल खरे व अध्यक्ष श्रीमति मालती असाटी इस तथ्य से वाकिफ थे कि उक्त भूमि नगर पालिका की नही है इसके बाद भी उक्त भूमि परनिर्माण हेतु निविदा सूचना आमं़ित्रत किया जाना उनकी हितबद्ध ठेकेदार को अवैध लाभ पहंुचाने की आपराधिक मंशा स्पष्ट है; चूंकि नगर पालिका अधिनियम के तहतकोइ्र भी निविदा सूचना सीएमओ व अध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर से ही जारी की जाती है अतः दोनो पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जावे। उक्त प्रकार के निर्माण पर संबंधित वार्ड के पार्षद द्वारा भी कोई आपत्ति दर्ज नही कराई गई है।
किसी विभाग की अनापत्ति भी नही................
षिकायत में बताया गया है कि किसी भी शासकीय निर्माण के पूर्व निर्माण स्थल के संबंधम तमाम विभागों से अनापत्ति ली जाना आवश्यक होता है ओर निर्माण कार्य की तकनीकी स्वीकति सक्षम अधिकारी से विधिवत ली जाना जरूरी होता है किन्तु उक्त निर्माण कार्य हेतु ना तो कोई अनापत्ति ली गई है ना ही तकनीकी स्वीकति ली गई है। जब भूमि पर स्वामित्व ही नगर पालिका को नही है तो इस स्थिति में तकनीकी स्वीकति मिलने का प्रश्न ही नही है अतः स्पष्ट है सारा काम ठेकेदार की मनमर्जी से हो रहा है जो धोर आपराधिक कत्य की श्रेणी में आता है। अतः संबंधित निर्माणकर्ता ठेकेदार के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जावे।   


बुधवार, 26 अगस्त 2020


10 दिन तक निजि क्लिीनिकों में नहीं होगा सर्दी,खांसी, बुखार का ईलाज

 कोविड 19 को पराजित करने प्राईवेट मेडीकल प्रेक्टिशनरों का संकल्प

दमोह// कोविड 19 को पराजित करने के लिये प्राईवेट मेडीकल प्रेक्टिशनर अब संकल्प के साथ मैदान में उतरकर महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करने जा रहे हैं। दमोह कलेक्टर तरूण राठी के निर्देश पर स्थानीय नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में एक वृहद बैठक/प्रशिक्षण के दौरान जहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.तुलसा ठाकुर ने संबोधित किया तो वहीं दूसरी ओर डा.के.के.अठया ने आयोजन के प्रयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। ज्ञात हो कि कोरोना कोविड 19 महामारी के रूप में पूरे विश्व को अपनी चपेट में लिये हुये है भारत में लगातार इसको पराजित करने के लिये प्रयास चल रहे हैं। जिले में बढते कोरोना केाविड 19 के मरीजांे की संख्या पर अंकुश लगाने के लिये लगातार कलेक्टर तरूण राठी के निर्देश पर कार्य चल रहा है और स्वास्थ्य विभाग सहित कोरोना योद्धा मैदान में लगे हुये हैं। 

अभियान -

कोरोना कोविड 19 को पराजित करने के लिये एक अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है जिसके तहत पूरे जिले भर में 25 अगस्त से 05 सितम्बर तक निजि क्लीनिक,नर्सिंग होम्स में सर्दी,खांसी,बुखार के कोई भी मरीज का ईलाज नहीं किया जायेगा। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग ने अलग से व्यवस्था कर रखी है फीवर क्लीनिक इसके लिये बनाये गये हैं तथा यहीं उक्त मरीजों की जांच एवं ईलाज किये गये है। दमोह कलेक्टर तरूण राठी के निर्देश पर प्राईवेट मेडीकल प्रेक्टिशनरों की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिये गये कि कोई भी निजि चिकित्सक आगामी 10 दिनों तक सर्दी,खांसी,बुखार के मरीज को नहीं देखेगा वह एैसे मरीजों को फीवर क्लीनिक भेजेगा। जानकारों की माने तो अगर निर्धारित समय तक उक्त अभियान को चलाया जाये तो कोरोना कोविड 19 पर अंकुश लगाया जा सकता है। निर्देशों का पालन नहीं करने पर कार्यवाही भी की जा सकती है।

सजगता,सर्तकता,सहयोग के साथ आगे आयें-

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.तुलसा ठाकुर ने कहा कि सजगता,सर्तकता,सहयोग के साथ हम सब एक अभियान को आगे बढायें कोरोना कोविड 19 को पराजित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाहन करें।  उन्होने उपस्थित प्राईवेट मेडीकल प्रेक्टिशनरो को संबोधित करते हुये कहा कि 10 दिन तक किसी भी सर्दी,खांसी,बुखार के मरीज को नहीं देखना है उन्हे फीवर क्लीनिक भेजना है। उन्होने चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि जन की लापरवाही भी सामने आ रही है बिना मास्क,भीड एकत्रित करना,निर्दंेशों का पालन नहीं करना जिसका परिणाम सामने आ रहा है और स्वास्थ्य विभाग के लिये लगातार चुनौति बन रहा है। डा.तुलसा ठाकुर ने कहा कि बिना लक्षण के कोरोना पाजिटिव आना भी बडी चुनौति बन रहा है। उन्होने क्या करें क्या न करें,किस प्रकार सहयोग करें और आगे आयें विस्तार से जानकारी देते हुये शासन प्रशासन की मंशा का सामने रखा। साथ ही जिले में कोरोना कोविड 19 को समाप्त करने के लिये किये जा रहे कार्यों को विस्तार से रखा।

बचें और बचायें के साथ आगे आयें-

डा.के.के.अठया ने कहा कि हम सभी चिकित्सक एक ही हैं हम शासकीय आप निजि हैं परन्तु उद्ेश्य और कर्म एक ही है इसके लिये स्वयं बचें और औरों को बचायें। वर्तमान में मौसमी बुखार जमकर फैल रहा है और साथ में कोरोना कोविड 19 दोनो के लक्षणों में समानता रहती है और छोटी सी चूक बडी समस्या बन जाती है। उन्होने उपस्थितों को संबोधित करते हुये कहा कि वर्तमान में हमारे उपर एक बडी जिम्मेदारी है इस महामारी को पराजित करने की हम सभी मिलकर इसको पराजित कर सकते हैं। उपस्थित चिकित्सकों को डा.रीता चटर्जी,डा.राकेश राय,डा.रघुनंदन चिले , डॉ एल,एन वैष्णव ने भी संबोधित करते हुये सहयोग की अपेक्षा की।

चर्चा,प्रश्नोत्तर और समाधान-


प्राईवेट मेडीकल प्रेक्टिशनरों की उक्त बैठक/प्रशिक्षण के दौरान जहां वक्ताओं ने आयोजन के प्रयोजन की जानकारी दी तो वहीं दूसरी और प्रशिक्षणाथर््िायों के प्रश्नों के उत्तर भी दिये। साथ ही अनेक विषयों को लेकर कलेक्टर तरूण राठी से चर्चा उपरांत समाधान करने की बात भी कही। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने कोरोना कोविड 19 को पराजित करने संकल्प/शपथ भी ली। कार्यक्रम का संचालन दीपक जैन ने किया तो आभार डा.के.के.अठया ने व्यक्त किया।

शनिवार, 1 अगस्त 2020

मास्क नहीं लगाने पर चालान के साथ ही दो मास्क भी मिलेंगे

 "एक मास्क- अनेक जिंदगी" अभियान का शुभारंभ


नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने किया 
भोपाल : शनिवार, अगस्त 1, 2020, 16:39 IST

बगैर मास्क लगाए घर के बाहर निकलने पर नियमानुसार चालान तो होगा ही, लेकिन इसके साथ ही 2 मास्क भी नि:शुल्क दिए जाएंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यह बात अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'एक मास्क- अनेक जिंदगी' अभियान का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर सागर सहित अनेक नगरीय निकायों के प्रचार रथों को रवाना किया।
मैं सिर्फ मास्क के कारण ही संक्रमित होने से बचा
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि मैं कई कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के बाद भी सिर्फ मास्क और दस्ताने के कारण ही संक्रमण से बचा रहा। उन्होंने बताया कि मैं दो बार कोरोना का टेस्ट करा चुका हूं। श्री सिंह ने कहा कि संक्रमण बढ़ रहा है लेकिन लोग लापरवाह हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मास्क कोरोना से बचने का सबसे सरल और सस्ता उपाय है। श्री सिंह ने कहा कि दानदाताओं और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से सभी निकायों में मास्क बैंक स्थापित किए जाएंगे। यहां पर लोग मास्क दान कर सकेंगे और यहीं से अशासकीय संगठन और नागरिक मास्क प्राप्त कर सकेंगे। प्रमुख चौराहों पर भी मास्क दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में संक्रमण अधिक है अतः नगरीय निकायों की भूमिका महत्वपूर्ण है। भोपाल, इंदौर, सागर सहित अनेक निकायों में निकाली गई जागरूकता वाहन रैली की सराहना की।
सभी वार्ड में स्वयं सेवकों की समिति बनेगी
श्री सिंह ने कहा कि नगरीय निकायों के सभी बार्ड  में 21 स्वयंसेवकों की समिति बनाई जाएगी। समिति के सदस्य घर-घर जाकर नागरिकों को पंपलेट वितरित करने के साथ ही गर्म पानी पीने, ठंडी  चीजों का उपयोग नहीं करने और घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश देंगे। श्री सिंह ने कहा कि अभियान का प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक  और सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।
कोरोना अभियान -दो 14 अगस्त तक

 श्री सिंह ने कहा कि किल कोरोना अभियान- दो आगामी 14 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने कहा कि सभी ने मिलकर कोरोना संक्रमण को रोकने के अच्छे प्रयास किए हैं लेकिन चुनौती अभी बाकी है। श्री सिंह ने कहा कि इस अभियान में नगरीय निकाय सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार संकल्प की चेन जोड़ें और कोरोना की चेन तोड़ें।

शनिवार, 25 जुलाई 2020

प्रशासनिक अधिकारियों से बहस,पुलिस थाना में धरना दबाब का प्रयास

धारा 144 का खुला उलंघन,दो माह में तीसरी बार आया मामला सामने

तहसीलदार संघ हुआ लामबंद,सौंपा ज्ञापन कार्यवाही की मांग

थाना प्रभारी ने कहा हमारा कुछ नहीं प्रशासनिक अधिकारियों का मामला

                                           डा.एल.एन.वैष्णव

दमोह 25 जुलाई/ भले ही शासन,्रप्रशासन द्वारा जन की जान बचाने कोरोना कोविड 19 से क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिये दिशा निर्देश,आदेश जारी किये हों परन्तु कुछ तथाकथितों के चलते मिशन में पलीता लगते आसानी से देखा जा सकता है। लापरवाही,आदेश,नियमों का उलंघन और उस पर सीना जोरी को लेकर इस समय अनेक मामले सामने आने लगे हैं जिसके चलते लगातार चर्चाओं का बाजार गर्म बन रहा है। जिसके चलते जहां कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी कर्मचारियों का मनोबल टूट रहा है तो वहीं दूसरी ओर शासन प्रशासन की कोरोना की जंग में भी अवरोध पैदा हो रहा है। ज्ञात हो कि भारत सरकार,प्रदेश सरकार के द्वारा सभी जिले के कलेक्टर,पुलिस अधीक्षकों को विशेष दिशा निर्देश जारी किये हैं जिसका पालन कराने की जिम्मेदारी इनको दी गयी है तो वहीं सभी नागरिकों को नियम,कानून का पालन करना अति आवश्यक है। कोरोना कोविड 19 से निपटने के लिये लगातार प्रयास चल रहे हैं और बाजार खोलने,बंद करने के साथ ही लाॅक डाउन के लिये भी निर्देश दिये गये हैं। जिससे विकराल समस्या से निपटा जा सके परन्तु किस प्रकार की समस्याओं सामने आ रही हैं इस बात को लेकर आये दिन चर्चाये सामने आती रहती हैं।

अभद्रता के बाद,दबाब की राजनीति-

प्रशासनिक अधिकारी जो कि कार्यपालिक मस्ट्रिेड के रूप में कार्य करते हैं के साथ सार्वजनिक स्थल पर बहस का मामला इस समय चर्चाओं में बना हुआ है। यहां किसी एक अधिकारी,मस्ट्रिेड का मामला नहीं अपितु अनेक का मामला है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी गगन विसेन,तहसीलदार डा.बबीता राठौर,नायब तहसीलदार विजय साहू सहित अनेक अधिकारियों के साथ हुये बहस का मामला है जहां एक व्यापारी के द्वारा बहस को इतना बढा दिया गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करने आना पडा।

क्या है कलेक्टर का आदेश-

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभागए भोपाल द्वारा कोरोना वायरस कोविड.19 संपूर्ण राज्य के लिए संक्रामक रोग घोषित किया गया है। जिसके तारतम्य में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत दमोह जिले की राजस्व सीमा अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश को संशोधित करते हुये कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट तरूण राठी ने आंशिक संशोधन किया है। जिला दमोह की राजस्व सीमा के भीतर कोई भी धार्मिक कार्यध्त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किया जा सकेगाए और न ही कोई धार्मिक जलूस या रैली निकाली जा सकेगीए साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार की मूर्तिए झांकी आदि स्थापित नहीं की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री राठी ने सर्व संबंधितों से अपेक्षा हैए कि अपने.अपने घरों में पूजाध्उपासना संपादित करें। धार्मिकध्उपासना स्थलों पर कोविड.19 के संक्रमण से बचाव के लिये आवश्यक हैए कि एक समय में 05 से अधिक व्यक्ति इकट्ठे न हों। उपासना स्थलों पर फेस कवर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। विवाह समारोह में मेहमानों की संख्या 20 से अधिक नहीं होगी। जिसमें वर.वधु पक्ष के अधिकतम 10.10 व्यक्ति सम्मलित हो सकेंगे। इसी प्रकार किसी पारिवारिक कार्यक्रम यथा जन्मदिनए सालगिरह आदि समारोह में 10 से अधिक व्यक्ति सम्मलित नहीं होंगे।
              उन्होंने निर्देशित किया है कि जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान प्रतिदिन प्रातः 05  बजे से रात्रि 07.30 बजे तक सामान्य स्थिति में खुले रह सकेंगे। दमोह जिले में कोरोना वायरस की संक्रमण स्थिति को देखते हुये राज्य शासन,केन्द्र शासन,निजी कार्यालय,निजी प्रतिष्ठानों में कर्मचारियों की क्षमता के संदर्भ में पृथक से आदेश जारी किये जा सकेंगे । शासकीय या निजी संस्था में कोविड पॉजीटिव व्यक्ति पाये जाने पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा प्रसारित प्रोटोकाल अनुसार कार्यवाही की जाए। दमोह जिले की राजस्व सीमाओं के भीतर अत्यावश्यक गतिविधियों को छोडकर रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 08 बजे से प्रातः 05 बजे तक किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। आदेश 03 जुलाई 2020 में उल्लेखित शेष प्रतिबंध तथा प्रभावी दिनांक यथावत रहेंगे। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील किये गये है ।

दो माह में तीसरी बार आया मामला-

धारा 144 एवं जिलादंडाधिकारी के आदेशों की धज्जियों को उडाने का यह कोई पहला मामला नहीं है यह तीसरा मामला बतलाया जाता है। सूत्रों की माने तो गत माह एक बैठक का आयोजन हुआ जिसकी फोटो और वीडियो जमकर वायरल हुये थे। दूसरी बैठक हाल ही में बाम्बे क्लाथ में हुई जिसमें काफी बडी तादाद में उपस्थिति और फिर सीधे सिटी कोतवाली के प्रांगण में ही धरना,प्रदर्शन,नारेबाजी,सैकडों की भीड एकत्रित की गयी। नियम कानून की बात करने वाले अधिकारी कर्मचारी,पुलिस के द्वारा अगर प्रथम बार में ही कार्यवाही कर ली जाती तो शायद आज यह फजीहत देखने का नहीं मिलती जो आज हो रही है और तथाकथित अपना दबाब बना रहे हैं ?इस बात को लेकर इस समय गलियों में चर्चाओं का बाजार गर्म है?

कोरोना पाजिटिव मरीज बैठक में-

उक्त बैठक में कोरोना कोविड 19 पाॅजिटिव मरीज के सम्मिलित होने की चर्चा जमकर बनी हुई है। ज्ञात हो कि एक व्यापारी हाल ही जांच के दौरान कोरोना कोविड 19 से संक्रमित पाया गया है। ज्ञात हो कि उक्त बैठक में काॅफी बडी संख्या में व्यापारी एकत्रित हुये थे। क्या इसके लिये जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही नहीं होना चाहिये इस बात को लेकर शासन प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लोग करते देखे सुने जा रहे हैं?

राजनैतिक दबाब बनाने का प्रयास-

उक्त मामले में पिछले कुछ समय से एक कद्ावर नेता के खास होने दबाब बनाने की भी जमकर चर्चा बनी हुई है? हालांकि यह सर्व विदित है जिनका नाम सामने लाने का प्रयास या दबाब बनाने का प्रयास किया जा रहा है वह एक अलग व्यक्तित्व और स्वच्छ छबि के लिये जाने जाते हैं। लेकिन जन के बीच होली में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर लगे होडिंग और उसमें लगे चित्र फिर बार बालाओं का नृत्य,प्रतिबंध के बाद बैठक,कुछ समय बाद फिर बैठक और फिर कार्यपालिक मजिस्ट्रेडों के साथ बहस,पुलिस थाना में प्रदर्शन धारा 144 को तोडना,कर्फयू के नियमों का उलंघन को लेकर जमकर चर्चा बनी हुई है?

अध्यक्ष बनते ही लगे आरोप-

धारा 144 लागू होने और कोरोना कोविड 19 महामारी के चलते दिये गये शासन प्रशासन के आदेशों को धता बताते हुये बाम्बे क्लाथ में की गयी एक वृहद बैठक और उसमें लिये गये निर्णय पर अब प्रश्न चिन्ह अंकित होने लगे हैं? विरोध के स्वरों के फूटने के संकेत मिल रहे हैं एक बरिष्ठ व्यापारी किशोर अग्रवाल ने एक जारी विज्ञप्ति और वक्तव्य में सारी प्रक्रिया को हो ही असंवैधानिक बताते हुये संजय यादव के अध्यक्ष बनने के मामले में गंभीर आरोप लगाये हैं। वहीं सूत्र बतलाते हैं कि अनेक संगठनों के साथ ही अनेक बरिष्ठ व्यापारी कुछ बडा निर्णय लेने का मन बना चुके हैं।

जीएसटी,टेक्स की बार-बार बात-

पूरे घटना क्रम के दौरान जिस बात का जिक्र अनगिनित बार किया गया वह था कि व्यापारी जीएसटी और टेक्स भरता है और भरते हैं। हम ही सबसे ज्यादा नियमों का पालन करते हैं चर्चाओं में बना हुआ है कि क्या देश या क्षेत्र के अन्य नागरिक नियमों का विरोध करते हैं। या फिर टेक्स नहीं देते टेक्स देने से क्या किसी नियम कानून को तोडने का अधिकार मिल जाता है लगातार चर्चाओं में बना हुआ है?

उंची आवाज,भीड एकत्रित कर असत्य को सत्य बनाने का प्रयास-

उक्त प्रकरण को लेकर मामले में लगातार जो बात सामने आ रही है उसमे कितनी सच्चाई है यह एक वायरल वीडियो में निकलकर आ गयी है। सम्राट किराना स्टोर के मालिक द्वारा जो आरोप लगाये और जिनका समर्थन संजय यादव ने किया वह यहां हवा होते दिख रहे हैं। क्योंकि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सैनिक ने न तो हाथ पकडा न ही अभद्रता की दुकान से लेकर संजय यादव के प्रतिष्ठान तक जाने वाले मार्ग में आरोप को सच साबित करने वाली कोई चीज न दिखना चर्चाओं में बनी है?

तहसीलदार संघ लामबंद,ज्ञापन,कार्यवाही की मांग-


उक्त मामले को लेकर तहसीलदार संघ लामबंद हो गया है एक ज्ञापन सौंपते हुये उन्होने कलेक्टर तरूण कुमार राठी से कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में व्यापारियों द्वारा लाॅक डाउन के नियमों का उलंघन करने एवं सहयोग न करने की बात कही गयी है साथ ही कर्तव्य पर लगे अधिकारी,वर्दीधारी सैनिक के साथ व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय यादव द्वारा अभ्रदता करने के आरोप लगाते हुये दण्डात्मक कार्यवाही एवं प्रकरण दर्ज करने मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि अगर कार्यवाही नहीं होती है तो हम सभी अधिकारी,कर्मचारी काम करने में असमर्थ होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में तहसीलदार डा.बबीता राठौर,आलोक जैन,विकास अग्रवाल,नायब तहसीलदार विजय साहु और रंजना यादव के नाम सम्मिलित हैं। वहीं व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय यादव एवं उनके साथियों ने भी कलेक्टर से मुलाकात करते हुये अपना पक्ष रखा। 


शनिवार, 18 जुलाई 2020

मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दी दमोह के पत्रकारों को सौगात,बनेगा वृहद प्रेस क्लब

25 सितम्बर को होगा भूमि पूजन,गांधी,दीनदयाल,डा.लोहिया की प्रतिमायें लगेंगी

डा.हंसा वैष्णव
दमोह/18 जुलाई (हिस) लम्बे समय से मेरे मन में यह बात थी कि कुछ होना चाहिये और विचार को जब मूर्त रूप देने की बात आयी तो निर्णय लिया कि प्रेस से में बात करूंगा और आज आप सबको आमंत्रित किया है यह बताने कि दमोह में एक वृहद प्रेस क्लब बनाने का निर्णय लिया है यह बात दमोह संसदीय क्षेत्र के सांसद तथा भारत सरकार के केन्द्रीय पर्यटन संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कही। दमोह में अपने निज निवास पर उन्होने स्थानीय पत्रकारों के साथ चाय नाश्ता करते हुये कहा कि क्षेत्र में विकास की अनेक संभावनायें हैं और इन पर कार्य तीव्र गति से चल रहा है। उन्होने कहा कि दमोह जिला मुख्यालय पर बेलाताल के समीप ही एक वृहद प्रेस क्लब सर्व सुविधायुक्त भवन बनाने का निर्णय हमने लिया है। श्री पटेल ने कहा कि बेलाताल को स्वच्छ करने के बाद अब सौन्द्रीयकरण की बात है जिसको समय सीमा में पूरा कर लिया जायेगा। कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होने जा रहा है वहीं प्रेस क्लब भवन का भूमि पूजन पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर 25 सितम्बर को होगा। प्रेस क्लब का संचालन प्रारंभिक तीन बर्षों तक वह स्वयं करेंगे बाद में पत्रकारों की कमेटी इसको चलायेगी। 

लम्बे समय की मांग,पूरा किया भाजपा कार्यकर्ता ने-

ज्ञात हो कि उक्त प्रेस क्लब भवन को लेकर दशकों से मांग चल रही थी लेकिन किसी ने भी इस दिशा में ध्यान नहीं दिया। वहीं भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता,दमोह संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं भारत सरकार के केन्द्रीय पर्यटन संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने इस दिशा मे ंसोचा ही नहीं अपितु पूरी योजना को बनाकर अचानक पत्रकारों को बुलाकर योजना को सामने रखकर सबको चैंका दिया। 

तीन महापुरूषोे की मूर्तियां लगेंगी एक साथ-

मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि दमोह जिला मुख्यालय पर तीन महान विचारक,चिंतक एवं समाज की सेवा और चिंता करने वाले महापुरूषों की आदमकद प्रतिमाओं को लगाने का निश्चय किया है। महात्मा गांधी,पं.दीन दयाल उपाध्याय,डा.राम मनोहर लोहिया की प्रतिमायें एक साथ एक ही स्थान पर लगने जा रही हैं। जानकारों की माने तो भारत में प्रथम अवसर होगा जब उक्त तीन महापुरूषों की प्रतिमाओं को एक साथ एक ही स्थान पर लगाया जायेगा। श्री पटेल स्थानीय फुटेरा तालाब के विकास सौंन्द्रीयकरण के साथ सिंग्रामपुर सहित अनेेक विकास की योजनाओं पर चर्चा,योजना और सुझाव पर चर्चा की।

शनिवार, 11 जुलाई 2020

सकारात्मक परिणाम धरातल पर दिखने लगा-प्रीतम सिंह
आत्मनिर्भर भारत विषय को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन

डा.हंसा वैष्णव

दमोह 11 जुलाई / भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे कदम बढा चुका है और सफलता भी मिल रही है विपत्ती के समय में धेर्य और संयम के साथ कार्य करने का परिणाम आने लगा है यह बात भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने कही। स्थानीय भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता के दौरान जहां प्रीतम सिंह ने भारत सरकार की योजनाओं को विस्तार से रखा तो वहीं दूसरी ओर पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर भी दिये। ज्ञात हो कि कोविड 19 महामारी के रूप में विश्व में फैली हुई है भारत भी इससे अछुता नहीं है अनगिनित लोग असमय काल के गाल में समा गये परन्तु भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा समय पर लिये गये दृढता पूर्वक निर्णय के सकारात्मक परिणामों की विश्व भर में सराहना हो रही है। एैसे नाजुक समय जन की जान को बचाना और आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखना दोनो बातों को ध्यान में रखते कदम आगे बढाये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने और साथ खडे हुये करोडों राष्ट्रभक्त जो लगातार सेवाओं में लगे हुये हैं। एैसे समय में एक विशेष पैकेज और योजना की घोषणा कर सबको प्रधानमंत्री मोदी ने सबको चैंका दिया। यह था आत्मनिर्भर भारत बनाने की योजना का शुभारंभ जिसका परिणाम आना प्रारंभ हो चुकेे है।
क्या कहा जिलाअध्यक्ष प्रीतम सिंह ने-
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत 12 मई 2020 को देश की कुल जीडीपी के लगभग 10 प्रति.के बराबर लगभग 20 लाख करोड रूपये से अधिक के ”आत्मनिर्भर “भारत के पैकेज की घोषणा की थी जिसको वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 13 से 17 मई 2020 के बीच पांच दिनो में प्रत्येक क्षेत्र के लिये अलग-अलग घोषणाओं को किया था। यह न केवल कोविड 19 के खिलाफ निर्णायक लडाई में भारत को आगे रखे हुये है बल्कि एक आधुनिक भारत की पहचान भी बन रहा है। इस पैकेज में भारतीय रिर्जव बैंक द्वारा उठाये गये राहत उपायों के अलावा 1.70 लाख करोड रूपये की प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना भी सम्मिलित है। प्रीतम सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान की घोषणा के ढेड महिने में ही मोदी सरकार एक आत्मनिर्भर भारत अभियान के विचार को पूरी तरह से जमीन पर लाने के लिये काफी आगे बढी है और अब इसके सकारात्मक प्रभाव भी धरातल पर दिखने लगे हैं। जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उघोगों के लिये आर्थिक पैकेज,दबाब का सामना करने वाले एमएसएमईएस को राहत,सूक्ष्म विनिर्माण और सेवाओं की परिभाषा में बदलाव,ग्लोबल टेंडर्स पर रोक,उघोगों और श्रमिकों के लिये ईपीएफ सपोर्ट,एनबीएफसी के लिये आंशिक के्रडिट गारंटी योजना,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना,वन नेशन वन राशन,मनरेगा,गरीब कल्याण रोजगार योजना,किसान क्रेडिट कार्ड,स्पेशल लिक्विडिटी फेसिलिटी,वन नेशन वन मार्केट,एग्री इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड,सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों का फार्मलाईजेशन,प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना,15,000 करोड रूपये का पशुपालन अवसंरचना विकास कोष,फार्मिंग रिफाॅम्र्स,फसलों का समर्थन मूल्य,कोल ब्लाक्स की नीलामी प्रक्रिया शुरू,सरकारी ई मार्केट प्लेस पर लिस्टेड प्रोडक्ट्स पर कंपनी को निर्माताओ देश के बारे में जानकारी देना अनिवार्य,फास्ट ट्रेक इन्वेस्टमेंट,रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया,पीपीपी माॅडल पर हवाई अड्डों का निर्माण,अंतरिक्ष उद्योग,वोकल फार लोकल सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से बात रखी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल,विधायक द्वय पीएल तंतुवाय,धर्मेन्द्र सिंह लोधी,भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गोपाल पटेल,मालती असाटी,आलोक गोस्वामी एवं मीडिया प्रभारी संजय सेन मंचासीन रहे।

बुधवार, 29 अप्रैल 2020

निषेधाज्ञा का उल्लंघन 72 प्रकरण पंजीबद्ध 100 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही


निषेधाज्ञा उल्लंघन 72 प्रकरण  100 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही


दमोह 29 अप्रैल 2020/ कोरोना कोविड 19 की महामारी के चलते देश में लाॅक डाउन पार्ट 2 चल रहा है। लाॅक डाउन के नियमों का उलंघन करने पर लगातार कार्यवाही होने की जानकारी मिल रही है। दमोह में पुलिस अधीक्षक हेमंत चैहान द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत गत दिवस धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा का उलंघन करने पर जिले के विभिन्न थानों में कुल 72 प्रकरण पंजीबद्ध कर 100 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

इन पर हुई कार्यवाही-

थाना हटा बंदर उर्फ देवीसींग पिता दानसींग लोधी 35 साल नि.चैनपुरा हटा, थाना बटियागढ  जीतू पिता कमल कुचबंदिया उम्र 30 साल निवासी जबलपुर नाका दाल मिल के पीछे दमोह, सुनील पिता जय सीग गौड उम्र 19 साल निवासी वार्ड नं. 09 बटियागढ, थाना तेन्दूखेडा सत्यम नामदेव पिता श्री राजेश जैन उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 08 तेन्दूखेड़ा, राहुल विश्वकर्मा पिता दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 01 तेन्दूखेड़ा, सुदीप सिह लोधी पिता वकील लोधी उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 10 तेन्दूखेड़ा, हटा राजेश पिता मुन्नालाल रैकवार 24 साल नि.चंडी जी वार्ड, हटा शेखसमीम पिता शेख वाहिद खान 33 साल नि.रमाकवि वार्ड हटा, थाना हटा मुन्ना पिता अब्दुल हमीद मुसलमान 58 साल नि. गांधी वार्ड हटा, अभय पिता अनेक सिंह चैहान 20 साल नि. देवगांव थाना मगरोन, सहदीप पिता कमलसींग राजपूत 19 साल नि.संजय वार्ड हटा, फिरोज पिता अकबर खान 23 साल, सीवेन्द्र पिता महादेव ठाकुर 19 साल, लोकेन्द्र  पिता जीवनलाल विश्वकर्मा 19 साल सभी नि. बरतलाई थाना मगरोन, थाना पटेरा विनोद चोरिया पिता हरिसीग पटेरा,  हीरालाल चोरसिया पिता धनीराम पटेरा,  शिवम चोरसिया पिता भागीरथ पटेरा,  बालचन्द पिता उत्तम चोरासिया पटेरा,  सुखलाल पटैल पिता भगवान पटेरा,  विनोद पिता छक्कीलाल सोनी पटेरा ़5, दोलत पिता देवीसीग लोधी कुडई ़3, भूपेन्द पिता गंगाराम 39 साल नि.कादीपुर हिण्डोरिया ़3,  थाना तेजगढ़ रेबन सींग पिता हेमराज सींग लोधी उम्र 30 निवासी पड़रिया तिगड्डा थाना तेजगढ़,  फूलसींग पिता छप्पन सींग लोधी उम्र 22 वर्ष निवासी माड़नखेड़ा थाना तेजगढ़, प्रदीप पिता नोके लाल मेहरा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पतलौनी थाना तेजगढ़, थाना हिण्डोरिया सुरेन्द्र पिता हुकुम साहू नि. वार्ड क्रं. 08 हिण्डोरिया,  हेमन्त शर्मा पिता दयााराम शर्मा नि. वार्ड क्रं 09 हिण्डोरिया, थाना तारादेही धीरज पिता रमेश जैन उम्र 36 साल नि.तारादेही, मोनू पिता सुरेन्द्र जैन उम्र 34 साल नि.तारादेही, मुकुल पिता राममनोहर जैन उम्र 27 वर्ष नि. समनापुर, कीम्पू पिता पूरनचंद्र जैन उम्र.40 वर्ष नि. समनापुर,  पप्पू पिता हरप्रसाद अहिरवार उम्र.26 वर्ष ,छुट्टू पिता हल्ले अहिरवार उम्र.29 वर्ष दोनो नि. दरौली ,  रघुनाथ पिता रामजी लोधी उम्र.25 वर्ष , लक्ष्नन पिता पूरन लाल साहू उम्र.35 वर्ष, रामजी पिता बाबूसीग लोधी उम्र.64 वर्ष सभी निवासी ग्राम पौडी, थाना तारादेही लकी पिता राजेश जैन उम्र.26 वर्ष नि. तारादेही, विकास पिता अनिल कुमार जैन उम्र.32 वर्ष नि. तारादेही,  प्रदीप पिताा ऊदल यादव उम्र.25 वर्ष नि. समनापुर ़2, अभिषेक पिता भवानीप्रसाद सेन उम्र.30 वर्ष नि. तारादेही, उदयराज पिता नन्हेभाई गौंड़ उम्र.45 वर्ष नि. बम्होरी, थाना कोतवाली मुह.साबिर पिता मुह .अजीज मुसलमान निवासी नया बाजार 02 दमोह, आशीष पिता नारायण चक्रवर्ती निवासी पठानी मुहल्ला दमोह, रामचरण पिता झल्लू पटैल निवासी दमोह, केशू उर्फ केशव पिता नन्दलाल पटैल नि मुस्की बाबा दमोह.  अनी उर्फ अनीकेत पिता रूपचंद अहिरवार नि जोरतला पथरिया दमोह,  शुभम पिता धर्मेन्द्र अग्रवाल निवासी किल्लाई नाका दमोह, गुड्डू पिता बासूदेव छतानी नि कच्चा सिंधीं केम्प दमोह, नरेन्द्र पिता कस्तूरचंद जैन निवासी सिविल वार्ड 05,  जसदीप पिता मनजीत सिंह सलूजा निवासी टंडन बगीचा दमोह,  सुदामा पिता स्व गोपी नागदेव नि कच्चा सिंधी केम्प, जिवरान पिता अब्दुल कदीर खान नि पठानी मुहल्ला दमोह, सोनू पिता आनंद अठ्या निवासी ग्राम आबूखेडी पथरिया, रामदास पिता रामदीन पटैल निवासी पथरिया, अनुराग पिता जयकुमार जैन घंटाघर के पास दमोह, अनिल पिता नन्नेभाई चक्रवर्ती निवासी गडरयाऊ दमोह, थाना दमोह देहात राजा खान पिता शफीक अहमद खान उम्र 41 साल निवासी गढ़ी मोहल्ला बजरिया नं 1 दमोह, नौशाद खान पिता नूरखान मुसलमान उम्र 32 साल निवासी बजरिया नं 2 दमोह, जसवीर सिंह पिता शविंदर सिंह सरदार उम्र 46 साल निवासी शक्तिनगर कालोनी आमचैपरा, शहबाज खान पिता शफीक खान उम्र 27 साल निवासी मुर्शील बाबा मैदान के पास बजरिया नं 2 दमोह, दमोह देहात शाशिकांत पिता प्रकाश चंद जैन उम्र 26 साल निवासी प्रेमनगर के सामने हिरदेपुर, राजेश अहिरवार, संजीव अहिरवार,  राजकुमार अहिरवार, आशीष अहिरवार, अजीत अहिरवार, रामू अहिरवार सभी निवोसी ग्राम बाँसा, थाना कुम्हारी द्वारका पिता मोतीलाल आदिवासी नि. ग्राम जोगी डावर, थाना पथरिया अरविन्द पिता मूलचंद अहिरवार उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड 04 पथरिया, पथरिया देवेन्द पिता हरीराम रैकवार उम्र 22 वर्ष नि.वार्ड 14 पथरिया, तुलसीराम पिता लालजू कुर्मी उम्र 37 वर्ष निवासी वार्ड 14 पथरिया एवं बंटी उर्फ प्रथमेश पिता शिवकुमार  भोज(गुप्ता) उम्र 40 नि.वार्ड 10 पथरिया, पथरिया मिहीलाल पिता हल्काई अहिरवार उम्र 51 वर्ष एवं रगबर पिता पूरनलाल अहिरवार उम्र 47 वर्ष दोनों निवासी वार्ड 14 पथरिया,,गुलजार पिता गिरधारी अहिरवार उम्र 44 वर्ष एवं गनपत पिता पुसउ अहिरवार उम्र 57 वर्ष दोनों निवासी वार्ड 14 पथरिया, डालचंद पिता रामसेवक पटैल उम्र 30 वर्ष नि.छापर मुहल्ला लखरौनी, पथरिया शिवम पिता मनोज पटैल उम्र 21 वर्ष नि.वार्ड 08 पथरिया,  महेन्द्र पिता लच्छू साहू उम्र 30 वर्ष नि.वार्ड 02 पथरिया, लीलाधर पिता प्रकाश प्रजापति उम्र 33 वर्ष नि.सूखा, लीलाधर पिता प्रकाश प्रजापति उम्र 33 वर्ष नि.सूखा, थाना मडियादो सूरज प्रसाद उर्फ टन्डन नामदेव पिता भगवानदास नामदेव उम्र 47 साल निवासी लोधी मुहल्ला मडियादो, विनोद पिता छवीलाल साहू उम्र 37 साल निवासी मोटे महादेव मुहल्ला मडियादो, थाना नोहटा राजेन्द्र पिता मोतीलाल साकिन नोहटा, रामदास पटैल पिता गुलाब प्रसाद पटैल निवासी हिण्डोरिया,  महेन्द्र पिता उमाशंकर पटैल निवासी हिण्डोरिया, प्रकाश पिता जीवन लाल अहिरवार निवासी अभाना, थाना जबेरा राजकुमार पिता उजयार कुछबंदिया निवासी बम्होरी सिंगौरगढ,  वर्षा पति कमलेश कुछबंदिया निवासी घाना मैली, वंदना पटेल निवासी पिपरिया सहसना पर कार्यवाही की गई है।

(दमोह से डा.हंसा वैष्णव की रिपोर्ट)

रविवार, 19 अप्रैल 2020

जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त प्रतिबंधात्मक आदेशों को विखण्डित किया किराना दुकानें रोज खुलेंगीं बाहरी लोगों का आवागमन पूर्णतः निषेध

जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त प्रतिबंधात्मक आदेशों को विखण्डित किया

किराना दुकानें रोज खुलेंगींबाहरी लोगों का आवागमन पूर्णतः निषेध

अपनी सूचना जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में 

मोबाईल क्र.-7587986606 पर देना अनिवार्य 

दमोह : 19 अप्रैल 2020

नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के खतरे की उत्पन्न हुई स्थिति को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट तरूण राठी ने जिला दमोह की संपूर्ण राजस्व सीमा के अंतर्गत दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुये पूर्व में जारी समस्त प्रतिबंधात्मक आदेशों को तत्काल प्रभाव से विखण्डित करते हुये पुन: प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किया है। आदेश का उल्लंघन/चूक करने पर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51-60 के तहत कार्यवाही भी की  जावेगी । यह आदेश 20 अप्रैल से 03 मई 2020 तक प्रभावशील रहेगा

जिले में बाहरी लोगों का आवागमन पूर्णतः निषेध

पारित आदेश में दमोह जिले में बाहरी लोगों का आवागमन पूर्णतः निषेध किया गया है, जिले के भीतर मात्र अत्यावश्यक व अनुमति प्राप्त कार्यो हेतु ही घर से बाहर निकलने की अनुमति रहेगी । दमोह जिले में दूसरे राज्यों अथवा मध्यप्रदेश के अन्य जिलों से बस एवं अन्य यात्री वाहनों का आवागमन पूर्णरूपेण प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही जिले के भीतर संचालित बसों/यात्री वाहनों,आटोरिक्शा, साईकिल रिक्शा का संचालन पूर्णरूपेण प्रतिबंधित रहेगा । परन्तु यह स्पष्ट किया जाता है कि समस्त प्रकार का माल परिवहन, उसकी लोडिंग तथा अनलोडिंग की अनुमति रहेगी । माल परिवहन किये जाने वाले खाली वाहनों को भी आवागमन की पूर्णतः अनुमति रहेगी । माल परिवहन वाहनों में अधिकतम 03 लोग (02 ड्रायवर एवं 01 सहायक) जा सकेगें । इसी प्रकार कृषि यंत्रों तथा एम्बुलेंस के परिवहन की भी अनुमति रहेगी । किसी भी सामाजिक,धार्मिक,राजनैतिक एवं अन्य कार्यक्रमों के मद्देनजर किसी भी प्रकार के सामूहिक कार्यक्रम, जुलूस, मौन जुलूस, चल समारोह, रैली आदि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे, परन्तु शव यात्रा की स्थिति में 20 व्यक्तियों से अधिक व्यक्तियों की अनुमति नहीं होगी ।

जिले के समस्त शासकीय व अर्द्ध शासकीय कार्यालय,राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप खुलेगें

इसी प्रकार सभी प्रकार के धार्मिक स्थल/पूजा स्थल आम जनता के प्रवेश के लिए प्रतिबंधित रहेंगे, धार्मिक सभाएं पूर्णतः प्रतिबंधित हैं । जिले के समस्त शासकीय व अर्द्ध शासकीय कार्यालय, राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप खुलेगें। परन्तु भारत सरकार के कार्यालय, भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार खुल सकेंगे। समस्त सिनेमा हाल, मॉल,शापिंग कॉम्पलेक्स,जिम,स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स,स्विमिंग पुल, मनोरंजन पार्क,पार्क,थियेटर,बार,ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल तथा मैरिज हॉल आदि आगामी आदेश तक बंद रहेंगे । सभी प्रकार के शैक्षणिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान (किसी भी प्रकार की हावी क्लास सहित) बंद रहेगे । परन्तु सभी ऐंसी संस्थाएं ऑनलाईन अध्य्यन, दूरदर्शन और अन्य शैक्षणिक चैनलों के माध्यम से कार्य कर सकेंगी ।   कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन तथा पशुपालन से जुड़ी हुई समस्त गतिविधियां पूर्णतः चालू रहेंगी। कृषकों व कृषि मजदूरों द्वारा कृषि कार्य, पशुपालन कार्य, मत्स्य पालन कार्य पूर्णतः अनुमत रहेगा । इसके अतिरिक्त दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों का विक्रय एवं परिवहन तथा गौशालाओं का संचालन भी किया जा सकेगा ।

प्रतिबंध से पूर्णतः मुक्त

सभी प्रकार की शासकीय एवं निजी स्वास्थ्य सुविधाएं (आयुष तथा पशुपालन विभाग सहित) कार्यशील रहेगी । उदाहरण के तौर पर समस्त प्रकार के अस्पताल, क्लीनिक, समस्त प्रकार की दवा व चिकित्सा उपकरणों संबंधी दुकानें (चश्में की दुकान सहित), जन औषधि केन्द्र, समस्त चिकित्सीय प्रयोगशालाएं आदि पूरे समय कार्यशील रहेंगी । अत्यावश्यक सेवा वाले विभाग यथा राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, जेल, वन, कोषालय, आयुष, चिकित्सा शिक्षा, पशुपालन, पशु चिकित्सा, विद्युत, दूरसंचार, नगर पालिका, पंचायत, डाक सेवा, रेल्वे, खाद्य, उद्यानिकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित परियोजना क्रियान्वयन इकाई सहित, समस्त विभागों के सामाजिक न्याय से जुड़े संस्थान, कृषि उपज मंडी समिति के द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अनुसार कृषि उत्पादों की खरीदी, कृषि उत्पादों के उपार्जन में लगी संस्थाएं (न्यूनतम समर्थन मूल्य उपार्जन सहित) प्रतिबंध से पूर्णतः मुक्त रहेंगे । जिले के समस्त औद्योगिक व व्यवसायिक प्रतिष्ठान (होटल, रेस्टोरेंट, बार आदि सहित) बंद रहेंगे । परन्तु  किराना दुकान, पशु आहार दुकानें, आटा चक्की, ईंट,मोर्टार दुकानें, कृषि मशीनरी की दुकानें, इनके स्पेयर पार्ट्स तथा कृषि मशीनरी की मरम्मत हेतु रिपेयर सेन्टर, फार्म मशीनरी से संबंधित कस्टम हायरिंग सेंटर, खाद, बीज, उर्वरक, कीटनाशक विक्रय हेतु अधिकृत प्रतिष्ठान तथा बीजों का विनिर्माण, वितरण और रीटेल विक्रय दुकानों को प्रातः 10 बजे से सायं 07 बजे तक छूट रहेगी । अत्यावश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी की सुविधा प्रतिबंध से मुक्त रहेगी, इसे प्रोत्साहित किया जावे । 
पूरे समय छूट रहेगी
कार्यालयों हेतु निजी सुरक्षा एजेंसियां व आउटसोर्स एजेंसी के कर्मचारियों, बैंक शाखाओं,      ए.टी.एम., बैंकिंग करस्पोन्डेन्ट, बीमा कंपनी कार्यालय, मीडिया, कोरियर, ई-कामर्स, गैस एजेंसी, पैट्रोल पंप, कोरियर सेवायें, वेयरहाउस, कोल्डस्टोरेज, दुग्ध केन्द्र, सार्वजनिक उचित मूल्य की दुकानों को पूरे समय छूट रहेगी । स्वरोजगारी व्यक्तियों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवायें जैसे इलेक्ट्रीशियन, आई.टी.मरम्मत, प्लंबर, मोटर मैकेनिक और बढ़ई प्रतिबंध से मुक्त रहेंगें । अखवार वेण्डर को सुबह 09.30 बजे तक अखवार बांटने की छूट रहेगी । दूध विक्रेता दोप. 12 बजे तक दूध विक्रय कर सकेंगे । फल-सब्जी मात्र हाथठेलों द्वारा/फेरी लगाकर ही विक्रय की जावेगी । थोक मण्डियों के खुलने के समय निर्धारण तथा राजमार्गो पर ट्रक मरम्मत दुकानें तथा ढावे चिन्हित कर खोलने के संबंध में संबंधित अनुविभागीय मजिस्ट्रेट अधिकृत रहेंगे । ऐसे समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान/दुकान (पी.डी.एस.दुकानों सहित) जिनको खोलने की अनुमति है, वहां पर सोशल डिस्टेंस बनाये रखने एवं आगंतुकों की दूरी न्यूनतम एक मीटर बनाये रखने का दायित्व संबंधित प्रतिष्ठान के मालिक/दुकानदार का होगा ।
अनुमति पृथक से प्राप्त करनी होगी
नगरीय सीमा से बाहर क्षेत्र में संचालित सभी उद्योग/ओ.एन.जी.सी. के अन्वेषण कार्य, ईंट भट्टों, नगरीय सीमा से बाहर क्षेत्र में सड़क निर्माण, सिंचाई प्रोजेक्टों, इमारतों के निर्माण की अनुमति पृथक से प्राप्त करनी होगी । राज्य सरकार के नियमों के तहत आवश्यक निर्देशों का पालन करते हुए मनरेगा योजनांतर्गत गतिविधियां की जा सकेगीं । कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति या ऐसा व्यक्ति जिसमें संक्रमण के लक्षण नजर आते हैं, या ऐसा व्यक्ति जो विदेश यात्रा कर लौटा है, वह अपना संपूर्ण पता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दमोह को उपलब्ध कराएगा एवं वह इस दौरान किस-किस के संपर्क में आया है, इसकी सूचना भी चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराएगा एवं चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश अनुसार निश्चित समय एवं स्थान पर चिकित्सीय परीक्षा हेतु उपस्थित रहना सुनिश्चित करेगा । इस दौरान स्वयं को होम कोरोन्टाईन में रखेगा अर्थात अन्य किसी के संपर्क में नहीं आएगा ।

धारा 269, 270 के तहत कार्यवाही

प्रत्येक व्यक्ति के लिए यह अनिवार्य होगा कि वह शासकीय अमले को चिकित्सीय जांच में सहयोग प्रदान करे । चिकित्सीय अमले द्वारा होम कोरोन्टाईन में अथवा शासकीय भवन में स्थित कोरेन्टाईन सेन्टर में रहने का निर्देश दिये जाने पर संबंधित व्यक्ति,व्यक्तियों के समूह, परिवार को उसका पालन अनिवार्य होगा । किसी के भी द्वारा जानबूझकर किसी प्रकार के संक्रमण फैलाये जाने पर तत्काल रोक लगाई गई है। सार्वजनिक स्थानों पर थूकनें पर प्रतिबंध रहेगा । होमक्वारेंटाईन हेतु आदेशित कोई भी व्यक्ति घर से बाहर पाये जाने पर उसके विरूद्ध अन्य प्रावधानों के साथ-साथ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 269, 270 के तहत कार्यवाही की जायेगी ।

अफवाह तथा भ्रामक जानकारी फैलाने पर तत्काल प्रभाव से रोक

सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह तथा भ्रामक जानकारी फैलाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है । अपंजीकृत डाक्टर, झोलाछाप डाक्टर, झाड़फूक करने वाले व्यक्तियों द्वारा किसी भी प्रकार से भ्रामक जानकारी फैलाने, अनुचित दवाईयां या वस्तु इस प्रकार के संक्रमण के नाम पर देने पर रोक लगाई गई है ।

ठहरने वाले यात्रियों, मुसाफिरों की संपूर्ण जानकारी देनी होगी

होटल, लॉज, धर्मशालाओं, हॉस्टल के मालिकों, प्रबंधकों को उनके ठहरने वाले यात्रियों, मुसाफिरों की संपूर्ण जानकारी नाम, पता, मोबाईल नंबर, आई.डी. एवं आगंतुकों की जर्नी हिस्ट्री रखनी होगी और उसकी सूचना संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को देनी होगी । मध्यप्रदेश राज्य के बाहर के व्यक्ति या कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की संभावना के मामलों में तत्काल इसकी सूचना सी.एम.एच.ओ. को देना आवश्यक होगी । जिला आपूर्ति अधिकारी एवं खाद्य और औषधि प्रशासन के सभी अधिकारी रोस्टर के क्रम में सभी खाद्य पदार्थो एवं अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आने वाली सामग्रियों की कालाबाजारी एवं जमाखोरी न होने पावे, इस स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण तथा उनकी प्रचुर मात्रा में उपलब्धता बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे ।
दो से अधिक व्यक्तियों की सवारी पूर्णःरूपेण प्रतिबंधित
मेडीकल आवश्यकता को छोड़कर एक बाईक पर एक से अधिक व्यक्ति की सवारी तथा एक निजी यात्री कार में दो से अधिक व्यक्तियों की सवारी पूर्णःरूपेण प्रतिबंधित रहेगी । प्रत्येक व्यक्ति तथा संस्थाएं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन सुनिश्चित करेंगी । किसी संस्थान में 5 से अधिक लोग एक जगह एकत्रित नहीं होगें । ऐसे समस्त कार्यालयों, कार्य स्थलों, फ्रेक्ट्रियों, संस्थान में Ministry of Home Affairs के आदेश के तहत जारी संलग्नक-2 अनुसार कार्यवाहियां सुनिश्चित की जावेंगी ।

अपनी सूचना जिला स्तरीय कंट्रोल रूम मेंमोबाईल क्र.-7587986606 पर देना अनिवार्य

08 अप्रैल 2020 के उपरांत दमोह जिले में आये प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सूचना जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में मोबाईल क्र.-7587986606 पर देना अनिवार्य है । ऐसा प्रत्येक व्यक्ति अपने आप को अनिवार्यतः होमक्वारेंटाईन करेगा तथा शासन के निर्देशों का पालन करेगा ।
M.P. Public Health Act 1949  के तहत सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किये जाने वाले आदेशों का पालन सुनिश्चित करना होगा । परन्तु किन्ही अपरिहार्य कारणों से कहीं कोई विशेष अनुमति की आवश्यकता होने पर संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय मजिस्ट्रेट प्रदान करने हेतु सक्षम होगें । जिले के भीतर यात्री परिवहन की अनुमति अनुविभागीय मजिस्ट्रेट तथा जिले के बाहर हेतु अनुमति अपर जिला मजिस्ट्रेट जारी करेगें । यदि किसी क्षेत्र को इस न्यायालय द्वारा जारी आदेश के क्रम में ’’कंटेनमेंट क्षेत्र’’ घोषित किया जाता है, तो वहां उक्त छूट प्रवर्तन में नहीं रहेगी ।
यह आदेश दमोह जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा के अंतर्गत जन सामान्य के जान-माल की सुरक्षा तथा भविष्य में लोक शांति भंग होने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है, लेकिन जिले में निवासरत् प्रत्येक नागरिक को व्यक्तिशः तामील कराया जाना संभव नहीं होने से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत एक पक्षीय रूप से पारित किया गया है तथा सार्वजनिक माध्यमों, इलेक्ट्रांनिक मीडिया, समाचार पत्रों के माध्यम से यह आदेश सर्व साधारण को अवगत कराया जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक दमोह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दमोह, परियोजना अधिकारी, शहरी विकास अभिकरण दमोह, जिला परिवहन अधिकारी दमोह, जिला आपूर्ति अधिकारी दमोह, जिला शिक्षा अधिकारी दमोह को आदेशित किया जाता है कि वह उक्तादेश का प्रचार-प्रसार विभागीय संसाधनों से कराना सुनिश्चित करें तथा जनसंपर्क अधिकारी जिले से प्रकाशित सभी समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में निःशुल्क प्रमुखता से आदेश का प्रकाशन/प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे ।

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

नव विवाहिता ने बच्चे सहित किया अग्नि स्नान,दोनो मृत

दमोह 06 फरवरी/ नव विवाहिता ने अपने दुध मुंहे बच्चे को गोदी में बैठाकर अग्नि स्नान कर अपनी ईहलीला को समाप्त कर लिया। जिले के पथरिया विधानसभा क्षेत्र के फुटेरा ग्राम पंचायत के समीप ग्राम शहनाई पिपरिया में खेत बने एक झोपडी नूमा मकान में घटी उक्त घटना ने सभी के दिल को झकझोर कर रख दिया। आज 06 फरवरी गुरूवार की रात्रि लगभग साढे आठ बजे 26 बर्षीय महिला पति नबाब लोधी ने अपने उपर मिटटी का तेल डालकर बच्चे को गोदी में बिठाकर आग लगा ली। घटना स्थल पर ही दोनो की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार खेत प्रमोद राय बस वालोें का बतलाया जाता है जिसको ठेके पर नबाब लोधी लिये था और खेत में ही बने झोपडीनूमा मकान में रहकर खेती और रखवाली करता था। पुलिस एवं संबधित विभाग को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और जांच प्रारंभ कर दी है।

रविवार, 2 फ़रवरी 2020

पुलिस को आधुनिकता का पाठ पढाने की तैयारी में विभाग

अनफिटों को फिट करने की योजना पर भी नजर

डा.एल.एन.वैष्णव
भोपाल/ मध्यप्रदेश के जवानो को आधुनिकता का पाठ पढाते हुये उन्हे वर्तमान तकनीक उपयोग करने के लिये तैयार करने की योजना पर कार्य चल रहा है। विभागीय सूत्रों की माने तो शीघ्र ही प्रशिक्षण देने वाले अधिकारी जवानों के लिये आधुनिक विषयों से संबधित कोर्स को अंतिम रूप दे चुके हैं। ज्ञात हो कि प्राचीन पद्धति के चलते अनेक प्रकार की परेशानियां वर्तमान परिवेश में आने की जानकारी मिलती रहती है और जिसके चलते पुलिस को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पडता है। जबकि देश डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में काफी आगे निकल चुका है एैसे समय में पुलिस को आधुनिक होने की अति आवश्यकता महसूस की जा रही थी। सूत्रों की माने तो पुलिस के प्रशिक्षण कोर्स में लगभग चार दर्जन के करीब कोर्स आधुनिकता के जोडने की तैयारी हो चुकी है। संबधित विभाग के अधिकारियों का मानना है कि वर्तमान परिवेश में जवान पुराने केशों का अध्यन करते हुये हाल में घटित होने वाले अपराधों की समीक्षा और तैयारी करते हुये अपने आपको तैयार कर सकें। जानकारो की माने तो पुलिस अपने प्रशिक्षण कोर्स में एक बडा बदलाव करने जा रही है। इसके पीछे का एक कारण यह भी है कि अपराध जगत से जुडे लोग आधुनिक तकनीकों का बडे पैमाने पर इस्तेमाल कर रहे हैं जबकि पुलिस अपने नियम कायदों के अनुसार प्राचीन पद्धति पर अटकी हुई है। पुलिस हेडक्वाटर लगातार इस दिशा में कार्य को आगे बढाने पर विचार कर रहा था अगर सब कुछ ठीक रहा तो आधुकिता की दौड में प्रदेश की पुलिस के जवान भी होंगें।

कहां किसको मिलेगी सहायता-

विभाग के जानकारों की माने तो अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अर्थात् डीएसपी निरीक्षक,उप निरीक्षकों को आधुनिकता से जुडे रहने तथा जानकारी देने के उद्ेश्य को लेकर समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाता रहता है। परन्तु लगातार होते कानूनों में परिवर्तनों से परिचित कराने में परेशानी होने लगी है इसलिये नये कोर्स प्रारंभ करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। सूत्रों की माने तो इससे पुलिस के जवानों को अनेक प्रकार की सहायता किसी भी अपराध की जांच करते समय मिलेगी। और वह वर्तमान परिवेश के हिसाब से अपने आपको ढाल भी सकेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के 7 पुलिस प्रशिक्षण केन्द्रो में एक साथ लगभग 6,850 पुलिस के जवानों को एक साथ प्रशिक्षित किये जाने की क्षमता है। बात करें इंदौर एवं भौरी की तो यहां के प्रशिक्षण केन्द्रों मेें डीएसपी एवं उप निरीक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाता है जहां लगभग पांच सैकडा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया जाता है।

कहां है प्रशिक्षण केन्द्र-

मध्यप्रदेश पुलिस के जवानों को विशेष प्रशिक्षण देने के लिये एमपी पुलिस अकादमी भौरी
आरएपीटीसी, इंदौर वही सामान्य प्रशिक्षण केन्द्रों में पीटीसी इंदौर, पीटीसी पचमढ़ी,पीटीसी रीवा, पीटीसी उमरिया,पीटीसी ग्वालियर,पीटीसी उज्जैन,पीटीसी सागर है।

अनफिटों पर भी नजर-

प्राप्त जानकारी के अनुसार संबधित विभाग के बरिष्ठ अधिकारियों की नजर अनफिटों पर भी बनी हुई है इनमें तोंद वाले अधिकारी,जवान खासकर है। जानकारों की माने तो इनकी संख्या लगातार बढ रही है वहीं अनेक प्रकार की बीमारियों के साथ ही तनाव मुक्ति की दिशा में कार्य प्रारंभ होने की सूचना है।

......................................................................00000000.......................................................................

मंगलवार, 21 जनवरी 2020

अल्पमत की सरकारों में  जन के कार्य कम व्यक्तिगत कार्य ज्यादा होते हैं -शंकर राय

 *रोड नहीं तो टोल नहीं के नारों  को लेकर धरने का चौथा दिन* भारतीय जनता पार्टी सहित विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठन भी समर्थन में आगे आए

(डॉ एल.एन. वैष्णव की रिपोर्ट )
 दमोह 21 जनवरी ( अल्पमत की सरकारों में जन के कार्य कम और व्यक्तिगत कार्य ज्यादा होते हैं और यह परिणाम देखने को मिल रहा है यह बात दमोह बस यूनियन के अध्यक्ष तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर राय ने कही । श्री राय स्थानीय मारुताल टोल नाके पर चार दिवस से चल रहे धरने मैं बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि यह कोई व्यक्तिगत कार्य नहीं है जन की समस्या है सड़क मार्ग की स्थिति अति दयनीय है लगातार टूट-फूट होने के साथ ही वाहन समय पर अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंच पाते हैं और यात्रियों को भी काफी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है फिर भी लगातार टोल की वसूली की जा रही है जो नियम विरुद्ध है और इसी बात का हम सब मिलकर विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धरने का यह चौथा दिन है प्रशासन और संबंधित विभाग तथा शासन की ओर से किसी प्रकार की कोई कार्यवाही ना होना चिंतन का विषय है। श्री राय ने कहा कि जब तक सड़क मार्ग के दुरुस्त होने का कार्य प्रारंभ नहीं होता हमारा यह धरना लगातार प्रारंभ रहेगा साथ ही यात्री किराए में 30% की कमी हम करेंगे ताकि यात्रियों पर अतिरिक्त भार न पड़े जब हम टोल नहीं दे रहे हैं तो फिर यात्रियों से अतिरिक्त किराया वसूलने का औचित्य ही नहीं है। उन्होंने मंच के माध्यम से अनेक गंभीर आरोप शासन प्रशासन पर लगाते हुए कहा कि सिर्फ वसूली का कार्य चल रहा है व्यक्तिगत कार्य हो रहे है तथा जन कल्याण के सारे कार्य ठप पड़े हुए हैं। श्री राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्षेत्र की ही बात कर ले तो ठेका और वसूली की बात सामने आ रही है रेत के ठेके का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा बस यूनियन का ठेका भी अब वह ले ले। श्री राय द्वारा अपने शब्दों के माध्यम से सीधा इशारा और प्रहार करने का प्रयास किया गया और लोग उनके इस तारीख को समझ भी गए । उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा हम किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे यह एक जन समस्या है और जब भारतीय जनता पार्टी तथा अन्य राजनीतिक दल एवं सामाजिक संगठन व्यापारी वर्ग हमारे साथ खड़ा हो रहा है तो ऐसे में हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है ।

 धरने का चौथा दिन-

 दमोह जबलपुर राज्य मार्ग पर मारुताल टोल नाके पर रोड नहीं तो टोल नहीं के नारे को लेकर लगातार चल रहे धरने का यह चौथा दिन है। ज्ञात हो कि सड़क निर्माण के समय से ही इसकी गुणवत्ता तथा निर्माण के मापदंडों पर अंकित होते रहे हैं और लगातार धरना प्रदर्शन ज्ञापन ओं का दौर भी चलता रहा दूसरी ओर टोल टैक्स लेना लगातार जारी रहा। अनगिनत गड्ढों में तब्दील हुई सड़क पर लगातार टोल टैक्स लेने का विरोध करने के लिए कुछ माह पूर्व कटंगी टोल नाके पर धरना प्रदर्शन चला था और अब दमोह के मरुस्थल स्थित टोल नाके पर धरना प्रदर्शन चल रहा है। चार दिवस बीत जाने के बाद भी एमपीआरडीसी जिला प्रशासन संबंधित विभाग तथा जिनके पास टोल नाके का का ठेका है किसी के द्वारा ना तो संपर्क किया गया और ना ही कोई कार्यवाही प्रारंभ की गई जिससे स्थिति लगातार बिगड़ती नजर आ रही है।

 बड़े आंदोलन को तैयार-

 रोड नहीं तो टोल नहीं के नारे को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन में इस बात के संकेत मिलना प्रारंभ हो गए हैं अब यह है आंदोलन कोई बड़ा रूप लेने जा रहा है। विभिन्न राजनीतिक दलों सामाजिक संगठनों के मिलते अपार  समर्थन और वक्ताओं के विचार इसी बात की ओर इशारा कर रहे है ।

 किसने क्या कहा-

 भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष देव नारायण श्रीवास्तव ने कहा कि यह जन समस्या है और  इसका निराकरण शीघ्र होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी साथ में हैं यह राजनीतिक विषय नहीं है भारतीय जनता पार्टी जनता के हित के लिए लगातार कार्य करती रही है और करती रहेगी। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा यह बात सच है कि  निर्माण के समय से ही सड़क पर प्रश्न चिन्ह अंकित होती रहे हैं इसके लिए आंदोलन भी किए गए परंतु परिणाम सकारात्मक नहीं  निकले और अब अगर कार्य नहीं होता है तो हम सब बड़े आंदोलन के लिए तैयार हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेता सिद्धार्थ मलैया ने कहा कि हम जन के लिए आंदोलन को बड़ा रूप देने के लिए तैयार  है।  जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने  एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि यह बात सच है की दमोह और जबलपुर के मध्य का जो क्षेत्र है वहां का में विधायक हू और समस्याओं के बारे में भली-भांति  अवगत हूं। उन्होंने  कहा कि अगर समय पर सड़क दुरुस्त नहीं होती है तो पूरे क्षेत्र में चक्का जाम तथा धरने प्रदर्शन करने  के लिए हम सब तैयार हैं। समाजसेवी राजा राय ने कहा कि हमें जो अपार जनसमर्थन विभिन्न राजनीतिक दल तथा सामाजिक संगठनों का मिल रहा है उससे  हमारा हौसला बढ़ रहा है और यह सिद्ध हो रहा है कि हमने जो आवाज जनता की उठाई है वह एकदम सही है जब तक  परिणाम सकारात्मक नहीं आता है हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। बस यूनियन के पदाधिकारी समीम कुरेशी ने बताया कि लगातार जन की समस्या को लेकर हम सब संघर्ष कर रहे हैं हम सभी का धन्यवाद देते हैं की  जनता की समस्या को दूर करने में सक्रिय भूमिका का सभी निर्वाहन कर रहे हैं । कपिल सोनी ने कहा की यह आंदोलन  जनता  की आवाज बन चुका है और जब जनता जो कुछ ठान लेती है वह पूरा करके  छोड़ती है।
 

सोमवार, 13 जनवरी 2020


किसी में भी यह हिम्मत नहीं कि कानून का विरोध कर सके-प्रहलाद सिंह पटेल

नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में हजारोें सडकों पर उतरे

डा.एल.एन.वैष्णव

दमोह 13 जनवरी/नागरिकता संशोधन अधिनियम के मामले में कुछ तथाकथित राजनैतिक दलों एवं लोगों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है जबकि इसमें किसी की भी नागरिकता छीनने का अधिकार नहीं है यह बात दमोह संसदीय क्षेत्र के सांसद तथा भारत सरकार के केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कही। श्री पटेल स्थानीय तहसील ग्राउंड के विशाल परिसर में उपस्थित हजारों लोगों को संबोधित कर रहे थे। ज्ञात हो कि नागरिक अधिकार मंच द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए का समर्थन करने के लिये एक विशाल जनसभा एवं रैली का आयोजन किया गया था। श्री पटेल ने कहा कि 1955 मेें यह अधिनियम बना था भारत सरकार ने तो इसमें संशोधन किया है पूर्व में 11 बर्ष तक लगातार रहने वालों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान था अब इसको घटाकर 5 बर्ष कर दिया गया है। उन्होने कहा कि भारत का बटवारा धार्मिक आधार पर हुआ था और पाकिस्तान बना जबकि भारत पूर्णतःधर्म निरपेक्ष देश है यहां पर सभी को अपनी- अपनी उपासना पद्धति के अनुसार रहने के अधिकार दिये हुये है। 1947 में महात्मा गांधी ने जो कहा था उसका पालन प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। उन्होने महात्मा गांधी की बात को अमली जामा पहना दिया तो क्या गलत किया है। श्री पटेल ने इस बात का उल्लेख करते हुये कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दु अल्पसंख्यक यहां आ सकते हैं उनके रहने और नागरिकता,रोजगार की व्यवस्था करने के लिये भारत सरकार को तैयार रहना चाहिये। अगर इसी बात को पूरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर दिया तो इसमें कांग्रेस को विरोध क्यों करना चाहिये। नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध करना महात्मा गांधी का अपमान है। श्री पटेल ने कहा कि स्वयं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संसद में इस विषय को उठाते हुये तत्कालीन प्रधानमंत्री पं.अटल बिहारी बाजपेयी एवं गृहमंत्री लालकृष्ण अडवाणी से नागरिकता संशोधन अधिनियम की मांग की थी।

विरोधियों से प्रश्न-
उन्होने कहा कि विरोध करने वाले यह क्यों नहीं बताते कि बटवारे के समय पाकिस्तान में 23 प्रतिशत अल्पसंख्यक( हिन्दु,बौद्ध,सिक्ख,पारसी,ईसाई आदि थे ) जिनकी संख्या वर्तमान में घटकर आखिर 3.7 प्रतिशत कैसे रह गयी। वहीं बंगलादेश में 22 प्रति.से 7.8 प्रति.कैसे रह गयी। जबकि भारत में मुस्लिम देश के बटवारे के समय 9.8 था जो अब 14 प्रति.से ज्यादा है भारत में किसी भी धर्म के लोगों को प्रताडित नहीं किया जाता है। नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर भ्रम फैलाने वालों से मेरा प्रश्न है कि बटवारे के बाद वहां के अल्पसंख्यकों को क्या आसमान खा गया या जमीन निगल गयी इस बात का जबाब दें। उन्होने कहा कि यहां पर या तो अल्प संख्यकों को मार दिया गया या फिर जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया। श्री पटेल ने कहा कि जो लोग मुसलमानों को भ्रमित कर रहे हैं वह उनके हितेषी नहीं है वह उनको बरगला के डराके मुख्य धारा में आने से रोकने वाले है। एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं अन्य कांग्रेस शासित के मुख्यमंत्रियों का अधिनियम का विरोध करना संवैधानिक नहीं है वह तो अपनी अपनी रोटियां सेंक रहे हैं।

मुसलमानों को भी नागरिकता देने का प्रावधान और दी भी है-
पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया ने कहा कि श्री मलैया ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि भारत के इस अधिनियम में किसी की नागरिकता को छीनने नहीं अपितु देने का प्रावधान है। उन्होने कहा कि शरणार्थियों एवं घुस पैठियों में फर्क है। श्री मलैया ने कहा कि पूरे अधिनियम में एक जगह भी मुसलमानों के विरोध की बात हो ढूंड कर बतायें सिर्फ कोरा भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार में पिछले 05 बर्षो मंे 566 मुसलमानों को भारत की नागरिकता दी गयी है।अदनाम सामी जैसे अनेक लोग भारत में नागरिकता मिलने पर गौरव का अनुभव कर रहे हैं।हमने माना,तुमने माना कानून बन गया सीएए-
नगर के प्रमुख मार्गो से होकर एक विशाल रैली आयोजन स्थल से होकर निकाली गयी जो लगभग 3 किलोमीटर तय करते हुये वापिस पहुंची। सम्पूर्ण मार्ग में वंदे मातरम एवं भारत माता के जयकारे लगते रहे। वहीं प्रहलाद पटेल एक अलग ही रूप में नजर आये जो नेत्त्व करते हुये जमकर नारे लगा एवं लगवा रहे थे। हमने माना तुमने माना,सीएए कानून बन गया सीएए, कानून की रक्षा कौन करेगा? हम करेंगे हम करेंगे जहां बलिदान हुये मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है के नारों से प्रहलाद पटेल एवं साथ चल रहे लोगो ंने गलियों को गुंजायमान कर दियां। इस अवसर पर सिक्ख,ईसाई,मुस्लिम,हिन्दु,भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी,कार्यकर्ता,विभिन्न सामाजिक,धार्मिक संगठनों के हजारों राष्ट्रभक्तों की उपस्थिति रह